जम्मू : पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (former chief minister Ghulam Nabi Azad) द्वारा सोमवार को 'डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी' बनाने की घोषणा करने के कुछ ही घंटे बाद कांग्रेस पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष वकार रसूल वानी (Vikar Rasool Wani) ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री (आजाद) की पार्टी दल-बदलुओं का समूह है जो बेनकाब हो गया है.
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद समेत कांग्रेस के दो दर्जन से अधिक पूर्व मंत्री एवं विधायक आजाद के साथ चले गए हैं. वानी ने कहा कि कांग्रेस ने सभी 90 निर्वाचन क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए अभियान शुरू किया है और वह पार्टी छोड़कर चले गये लोगों की हार सुनिश्चित करने के लिए नये चेहरों को सामने लाएगी. रियासी जिले के कटरा में पार्टी के सम्मेलन के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी (DSSP) के पूर्व नेता भूपेंद्र सिंह जामवाल एवं उनके समर्थकों का कांग्रेस में स्वागत किया. डीएसएसपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर जामवाल को 21 सितंबर को निष्कासित कर दिया था.
आजाद एवं उनके साथियों का नाम लिए बिना वानी ने कहा, 'दल-बदलुओं ने एक पार्टी की घोषणा की है और मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वे बेनकाब हो गए हैं. (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी ने (संसद में) आपके लिए आंसू बहाये थे क्योंकि आप कांग्रेस के बजाय उनके करीब थे. आप पर पुरस्कारों की बौछार की गयी.' उन्होंने कहा, 'मैं कांग्रेस के विरुद्ध आपकी साजिश अच्छी तरह जानता हूं.' अगस्त में आजाद के कांग्रेस छोड़ने से पहले तक वानी उनके विश्वासपात्र थे.