दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'आजादी का अमृत महोत्सव' साइकिल रैली का अमृतसर में जोरदार स्वागत

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जम्मू से नई दिल्ली के राजघाट के लिए रवाना हुई सीआरपीएफ की साइकिल रैली का पंजाब में जोरदार स्वागत किया गया.

साइकिल रैली का अमृतसर में जोरदार स्वागत
साइकिल रैली का अमृतसर में जोरदार स्वागत

By

Published : Sep 25, 2021, 3:28 PM IST

अमृतसर :आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जम्मू से नई दिल्ली के राजघाट के लिए सीआरपीएफ की साइकिल रैली को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को झंडी दिखाकर रवाना किया था, जो शनिवार को अमृतसर पहुंची. अमृतसर में रैली का शानदार स्वागत किया गया. साइकिल रैली का समापन 2 अक्टूबर को राजघाट स्मारक पर होगा.

बीएसएफ के पंजाब फ्रंट के अधिकारियों ने साइकिल रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद जलियांवाला बाग से रैली को अगले चरण के लिए रवाना किया गया. इस दौरान 'भारत माता की जय' के नारे गूंजते रहे.

साइकिल रैली का अमृतसर में जोरदार स्वागत

साइकिल रैली के प्रतिभागियों ने कहा कि जो लोग जिम नहीं जा सकते हैं वे साइकिल चलाकर स्वस्थ और फिट रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि देश के लोगों में एकता का संदेश देने के लिए बीएसएफ की ओर से इस साइकिल रैली का आयोजन किया गया है.

बीएसएफ के डीआईजी भूपिंदर सिंह ने बताया कि रैली पंजाब के कई जिलों से होते हुए दिल्ली पहुंचेगी. रैली का मकसद लोगों में देश की एकता, अखंडता का संदेश देना है.

पढ़ें- सीआरपीएफ की साइकिल रैली को उपराज्यपाल ने झंडी दिखाकर किया रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details