मसूरी :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के बाद वहां चुनाव कराए जाने चाहिए.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद सोमवार को शहीद ए आजम भगत सिंह को लेकर आयोजित एक सम्मान समारोह में शामिल होने मसूरी आए थे. उन्होंने कहा कि देश की जितनी भी स्टेट है, 70-72 साल पुरानी है. जबकि जम्मू-कश्मीर स्टेट 176 साल पुरानी है, जो 1846 में बनी थी. उन्होंने कहा कि सबसे पहले उनकी एक ही मांग है कि जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल किया जाए और चुनाव कराए जाए. इसके बाद बाकी की मांगें है.
वहीं किसानों आंदोलन पर भी उन्होंने अपना बयान दिया. गुलाम नबी आजाद ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने नेता राज्यसभा के रूप में भी अपने संबोधन में यह मामला उठाया था. सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कहा कि अंग्रेजों के राज में छह ऐसे आंदोलन हुए थे, जो साल-साल भर चले थे. आखिर में अंग्रेजी सरकार को झुकना पड़ा और कानून वापस लेना पड़ा.