दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आजाद समाज पार्टी सात मार्च को करेगी संसद का घेराव - कृषि कानूनों का विरोध

तीन विवादास्पद कृषि कानूनों का विरोध जताने, मंत्रालय के पदों के लिए पार्श्व प्रविष्टि और सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) के निजीकरण को लेकर भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद सात मार्च को संसद का घोराव करेंगे.

चंद्रशेखर आजाद
चंद्रशेखर आजाद

By

Published : Feb 8, 2021, 10:15 PM IST

नई दिल्ली :किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने सोमवार को कहा कि सरकार का एजेंडा निजीकरण के नाम पर पिछड़े वर्गों के आरक्षण को समाप्त करना है. उन्होंने कहा कि सरकार उच्च स्तर पर अपने लोगों को पार्श्व प्रविष्टि देना चाहती है, लेकिन हम सरकार को ऐसा नहीं करने देंगे और सात मार्च को संसद का घेराव करेंगे.

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने उन सार्वजनिक उपक्रमों में आरक्षण की मांग की, जिनका अब निजीकरण हो गया है और कहा कि सरकार सभी को समान अवसर नहीं देने और अपने पसंदीदा को भर्ती करने के लिए संविधान की हत्या कर रही है.

उन्होंने कहा कि पीएसयू जैसे बैंक, बीमा और बीपीसीएल, जो बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार दे रहे थे, अब उनका निजीकरण कर दिया जाएगा.

पढ़ें-लोकसभा में अधीर रंजन ने सरकार को घेरा, पूछे तीखे सवाल

उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि सरकार अब आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है और वे पिछड़े वर्ग को, जो अब पहले के मुकाबले कुछ बेहतर जीवन बिता रहे हैं, आगे बढ़ने से रोक रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details