सबरीमाला:अयप्पा स्वामी को अब भक्त दुनिया के किसी भी कोने से प्रसाद चढ़ा सकेंगे. इसके लिए त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड ने सबरीमाला भक्तों के लिए ई-कनिका (ई-प्रसाद) सुविधा स्थापित कर दी है. श्रद्धालु वेबसाइट www.sabarimalaonline.org के जरिए प्रसाद चढ़ा सकते हैं. इस बारे में देवस्वोम बोर्ड के अध्यक्ष अधिवक्ता के.अनंत गोपन ने ई-कनिका (ई-प्रस्ताव) प्रणाली का उद्धघाटन किया.
ई-कनिका (ई-प्रस्ताव) प्रणाली के लागू होने से देवस्वोम बोर्ड को उम्मीद है कि प्रसाद के रूप में राजस्व में भारी इजाफा होगा क्योंकि अयप्पा भक्त दुनिया से कहीं भी प्रसाद चढ़ा सकते हैं. इसी बीच, सबरीमाला मंदि इस महीने पूजा के लिए 15 जून को शाम 5 बजे खोला जाएगा. इसके अलावा 16 से 20 जून तक सन्निधानम में विशेष पूजा होगी. बता दें कि सबरीमाला दर्शन के लिए वर्चुअल कतार प्रणाली लागू करने के बाद अब देवस्वोम बोर्ड ने ई-प्रसाद प्रणाली भी लागू कर दी है.