चंडीगढ़: केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की अध्यक्षता में पंचकूला में आयुर्वेदिक क्षेत्रीय समीक्षा बैठक होने जा रही है. इस बैठक में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश शामिल होंगे. पंचकूला में होने वाली इस बैठक में इन सभी राज्यों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी बैठक में शामिल होंगे. मीटिंग में राष्ट्रीय आयुष्मान मिशन के तहत चलने वाली योजनाओं उनकी गतिविधियों और कार्यक्रमों के साथ हेल्थ वेलनेस के विस्तार की समीक्षा की जाएगी.
बैठक में इन राज्यों के अधिकारी करेंगे शिरकत: आयुर्वेद क्षेत्रीय समीक्षा बैठक में हरियाणा के साथ-साथ, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख और दिल्ली के आठ राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. जिसमें खासतौर पर केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ कई राज्यों के मंत्रियों के साथ तमाम वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे.
राष्ट्रीय आयुर्वेदिक दिवस: इसके साथ ही आयुर्वेद विभाग की ओर से 10 नवंबर तक आठवां राष्ट्रीय आयुर्वेदिक दिवस भी मनाया जाएगा. इस बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं, हरियाणा के मुख्य सचिव भी इसकी तैयारियों को लेकर पंचकूला के अधिकारियों के साथ मंथन कर चुके हैं.