दिल्ली

delhi

By

Published : Jun 15, 2022, 10:34 PM IST

ETV Bharat / bharat

केरल: आयुर्वेद से पुनर्जीवित किया जा रहा 130 साल पुराना पेड़

केरल के पथानामथिट्टा में एक 130 साल पुराने पेड़ को पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा है. सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आयुर्वेद का सहारा लिया गया है. क्या है इसके पीछे की पूरी कहानी, आइए जानते हैं.

130 year old tree ayurvedic treatment Pathanamthitta
130 साल पुराना पेड़ आयुर्वेद चिकित्सा पथानामथिट्टा

तिरुवनंतपुरम:आपने आयुर्वेद के माध्यम से इंसानों के इलाज के बारे में तो बहुत सुना होगा, लेकिन क्या आपने किसी पेड़ के इलाज के बारे में सुना है? अगर नहीं आज हम आपको केरल की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक 130 साल पुराने पेड़ का इलाज किया जा रहा है और वह भी खास 'पेड़-चिकित्सकों' द्वारा.

केरल में आयुर्वेद से पुनर्जीवित किया जा रहा 130 साल पुराना पेड़

दरअसल, केरल के पथानामथिट्टा में विशेष आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा 130 साल पुराने पेड़ को बचाने की कवायद चल रही है. हाल ही में कुछ अराजक तत्वों के द्वारा पेड़ को नष्ट करने के लिए उसकी जड़ में करीब 7 सेंटीमीटर गहरा छेद कर उसमें पारा (Mercury) डाल दिया गया था. अब आयुर्वेद के सहारे पेड़ को पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-ऐसा पेड़ जिससे हमेशा टपकता रहता है पानी, जानिए है कहां

इसके लिए पेड़ के चिकित्सक बीनू वझूर, गोपाकुमार कंगाझा, नितिन कूरोप्पडा और विजयकुमार इथिथानम, ने पहले रुई और नारियल की लकड़ी के माध्यम से पेड़ की जड़ों से पारा हटाया. इसके बाद एक विशेष औषधीय लेप तैयार कर पेड़ के तने पर लगाया गया और दूध और शुद्ध घी में भीगे 20 मीटर सूती कपड़े से पेड़ को बांधा गया. इसे छह महीने तक ऐसे ही रखा जाएगा जिससे पेड़ वापस अपनी पुराने स्थिति में आ सके. वहीं स्थानीय लोग इस पेड़ की देखभाल कर रहे हैं जिससे यह सुनिश्चित हो सके पेड़ पर औषधि अच्छी तरह से लगी रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details