देहरादून : देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. इस बीच अब ब्लैक फंगस यानि म्यूकोरमाइकोसिस के मामलों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. इसी बीच उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने राहत भरी खबर दी है. उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी ने एक शोध करते हुए एक ऐसी मशीन बनाई है, जो वातावरण में पनपने वाले बैक्टीरिया और फंगस का खात्मा करेगी. प्रोफेसर सुनील जोशी ने इस मशीन को पेटेंट करने की बात कही है.
देश में इन दिनों एलोपैथी और आयुर्वेद को लेकर बहस छिड़ी हुई है. अब तक एलोपैथी को सर्वश्रेष्ठ माना जाता रहा है और आयुर्वेद को लेकर लोगों में थोड़ा कम विश्वास की भावना है. हालांकि, योगगुरु बाबा रामदेव आयुर्वेद को बीमारी में स्थायी निराकरण के रूप में बताते रहे हैं. बाबा रामदेव और आईएमए के बीच छिड़ी बहस के दौरान आयुर्वेद चिकित्सकों ने एक शोध के जरिए आयुर्वेद पर लोगों के विश्वास को बढ़ाने की कोशिश की है.
दरअसल, आयुर्वेद चिकित्सकों की तरफ से एक ऐसी मशीन तैयार की गई है, जिसमें विभिन्न जड़ी बूटियों के एक मिश्रण को जलाया जाता है. इसके बाद इससे निकलने वाले धुएं से सभी तरह के बैक्टीरिया और फंगस के भी खत्म होने का दावा किया गया है. उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी के मुताबिक करीब 10 से 12 जड़ी बूटियों के मिश्रण को (शोध के आधार पर) मशीन में रखा जाता है और फिर जलाया जाता है. सुनील जोशी ने दावा किया है कि वातावरण में एक प्रोटेक्टिव मैकेनिक बनाने की कोशिश की गई है, इसमें बायो बबल के जरिए वातावरण को खतरनाक बैक्टीरिया और फंगस से मुक्त किया जाता है.
पढ़ें :-बाहर से आई सभी वस्तुओं को सैनिटाइज करेगी 'शुद्धिकरण' मशीन
पौराणिक सुश्रुत संहिता में भी है धूपन द्रव्य का जिक्र