दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: चामराज नगर के चर्च में ईसाई समुदाय ने मनाई आयुध पूजा - Ayudha Puja

कर्नाटक के चामराजनगर जिले में दशहरा के अवसर पर एक चर्च में ईसाई समुदाय द्वारा आयुध पूजा (Ayudha Puja) का आयोजन किया गया. इस पूजा में संत लौरडुमेट ने पवित्र जल छिड़ककर वाहनों को शुद्ध किया.

ईसाई समुदाय ने मनाई आयुध पूजा
ईसाई समुदाय ने मनाई आयुध पूजा

By

Published : Oct 4, 2022, 6:28 PM IST

चामराजनगर (कर्नाटक): दशहरे के पवित्र त्योहार के दौरान, हिंदुओं के लिए हथियारों (आयुध पूजा) की पूजा करने की परंपरा है. लेकिन जिले के हनूर तालुक के मार्तल्ली गांव में, ईसाई समुदाय (Christian community celebrated Ayudha Puja) ने भी आज चर्च में आयुध पूजा (Ayudha Puja) मनाई. मार्तल्ली गांव में संत लौरडुमेट चर्च में सद्भाव का प्रतीक देखा गया.

चर्च के पादरी, क्रिस्टोफर सगयराज और सुसाई रेजिस ने प्रार्थना की और वाहनों पर पवित्र जल छिड़का, ताकि उन्हें दुर्घटनाओं से बचाया जा सके. स्थानीय निवासी जॉन ब्रिटो ने कहा कि पहले इनके पूर्वज हिंदू थे. उन्होंने कहा कि हमने आयुध पूजा की, ताकि वह परंपरा न छूटे. उत्सव में सभी समुदायों के लोगों ने भाग लिया.

पढ़ें:UAE : दशहरा के दिन से श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा यह विशाल मंदिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details