लखनऊ: उत्तर प्रदेश धीरे-धीरे पर्यटन के क्षेत्र में बहुत तेजी से विकास कर रहा है. विशेष तौर पर धार्मिक पर्यटन उससे जुड़े शहरों को लेकर देश से आने वाले पर्यटकों के अलावा विदेशी पर्यटकों को भी खासी रुचि देखने को मिलती है. इसी को ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग अयोध्या में आने वाले समय में बढ़ने वाले पर्यटकों की संख्या को देखते हुए वहां पर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए अयोध्या में नागरिक सुविधाओं के साथ पर्यटन की सुविधाओं में भी बहुत तेजी से विकास किया जा रहा है. पर्यटन विभाग अयोध्या को विश्व पटल पर पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने का प्लान तैयार किया है. अयोध्या आने वाले देश के श्रद्धालुओं के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों के लिए भी यहां कई तरह की व्यवस्था अगले दो साल के अंदर किया जाएगा.
विदेशी पर्यटकों के लिए क्रूज सेवा व वाॅटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर में भगवान श्रीराम की मूर्ति स्थापना के साथ ही अयोध्या में पर्यटन और उससे जुड़ी गतिविधियों में काफी तेजी आएगी. ऐसे में अयोध्या में पर्यटन सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए सरकार 37 हजार करोड़ रुपये की योजना पहले से ही संचालित कर रही है. अयोध्या तीर्थ नगरी देश से आने वाले विभिन्न पर्यटकों के अलावा विदेशी पर्यटकों के लिए भी विशेष तौर पर इंतजाम किए जा रहे हैं. विदेशी पर्यटक को को ध्यान में रखकर अयोध्या में क्रूज सेवा शुरू करने का काम प्रगति पर है. इसके लिए दिल्ली की एक संस्था से पर्यटन विभाग की बातचीत चल रही है. इसके लिए पर्यटन विभाग राम कथा पार्क के बगल में सरयू नदी के तट पर इसका काम भी शुरू कर रहा है. इस क्रूज लाइन सेवा में पर्यटकों को रेस्टोरेंट्स के साथ ही कई तरह की सुविधाएं जैसे हाउसबोट आदि की भी सुविधा मुहैया कराया जाएगा. इसके अलावा अयोध्या में सोलर बोट की योजना पहले चरण में शुरू किया गया. इसके तहत अयोध्या में दो सोलर वोट का संचालन किया जाएगा. एक वोट में 30 व्यक्तियों की बैठने की क्षमता होगी तथा या 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगा.