अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या के सनबीम स्कूल की छात्रा की मौत के मामले में 29 सेकेंड का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद यह बात बिल्कुल साफ हो गई है कि घटना के बाद स्कूल प्रशासन और स्कूल के कर्मचारी मामले को छुपाने की कोशिश करते रहे. अभी तक छात्रा के छत से नीचे गिरने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था.
वहीं, अब जो नया वीडियो सामने आया है उसके अनुसार जिस जगह पर छत से गिरकर छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई थी वहीं से स्कूल का एक कर्मचारी उने अपने कंधे पर उठाकर लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके अलावा स्कूल की एक टीचर भी उसके पीछे-पीछे भाग रही है. इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद स्कूल से जुड़े हुए लोग परिजनों को और पुलिस को धोखा देते रहे. कहते रहे कि छात्रा झूले से नीचे गिर गई थी.
परिजनों को साथ लेकर रात के तीन बजे तक सबूत जुटाती रही एसआईटीः सनबीम स्कूल में कैंट कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 10वीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार सुबह स्कूल की छत से गिरकर घायल होने के बाद मौत हो गई थी. मामले में छात्रा के परिजनों ने स्कूल के मैनेजर बृजेश यादव, प्रिंसिपल रश्मि भाटिया, गेम टीचर अभिषेक कनौजिया के खिलाफ गैंगरेप, पॉक्सो एक्ट, हत्या, साक्ष्य छिपाने समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया था.
छात्रा के खून के निशान स्कूल कर्मचारी ने किए थे साफःपुलिस ने मैनेजर बृजेश यादव, प्रिंसिपल रश्मि भाटिया, गेम टीचर अभिषेक कन्नौजिया सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है. एसआईटीने सोमवार की दोपहर तीन बजे से रात तीन बजे तक स्कूल में जांच की. इस दौरान छात्रा के परिजन भी मौजूद रहे. एसआईटी ने स्कूल में घटना के दिन मौजूद 20 स्टाफ और छात्रों के भी बयान लिए. इसमें पता चला कि छात्रा जिस जगह पर गिरी थी, वहां से खून के धब्बे एक स्टाफ ने साफ किए थे.