दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को पूरे विश्व में आनंदोत्सव के रूप में मनाएगी विहिप, 30 से निकलेगी शौर्य यात्रा - राम मंदिर के लिए शौर्य यात्रा

विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एडवोकेट अलोक कुमार ने बैठक की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Ayodhya Ram Temple Pran Pratistha) को पूरे विश्व में आनंदोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. वहीं, 30 सितंबर से 15 अक्टूबर तक देश भर में शौर्य यात्रा निकाली जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 4:50 PM IST

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को पूरे विश्व में आनंदोत्सव के रूप में मनाएगी विहिप

अयोध्या:विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार ने अयोध्या में विहिप कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपूर्ण विश्व में आनंदोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. वहीं, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल भारत में प्राण प्रतिष्ठा से पहले 30 सितंबर से 15 अक्टूबर तक शौर्य यात्रा निकालेगा. यह यात्रा देश के पांच लाख से ज्यादा गांवों तक पहुंचेगी.


बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय:विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एडवोकेट अलोक कुमार ने कहा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह हर एक राम भक्त का कार्यक्रम बने. देश ही नहीं विदेश में भी निवास करने वाले भी इस आयोजन का हिस्सा बने. इसके लिए ही संगठन की दो दिवसीय बैठक रामनगरी में आयोजित की गई. बैठक में उपस्थित सभी बंधुओं ने इसे व्यापक स्वरूप देने का निर्णय लिया है. इससे पहले बैठक में शामिल होने आए प्रतिनिधियों ने श्रीराम जन्मभूमि पर तेजी से चल रहे मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन कर रामलला के दर्शन भी किए. मंदिर निर्माण कार्य को देखकर सभी प्रतिनिधियनों ने कहा यह काम जन-जन को एक सूत्र में बांध रहा है. सामाजिक समन्वय के अधिष्ठान के रूप में यह युगों-युगों तक स्मरणीय बनेगा.

विश्व हिंदू परिषद निकालेगा शौर्य यात्रा:अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एडवोकेट अलोक कुमार ने बताया कि देश भर के मठ मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा की तिथि को पूजन पाठ, यज्ञ हवन और आरती होगी. इसके साथ ही सभी रामभक्त घर में रात के समय पांच दीपक अवश्य जलायेंगे. इसी के साथ करोड़ों भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी होगा. आलोक कुमार ने बताया कि इससे पूर्व युवा संगठन बजरंग दल के बैनर तले देश के पांच लाख से ऊपर गांवों तक तीस सितंबर से पंद्रह अक्टूबर तक दस हजार प्रखंडों में शौर्य यात्राएं पहुंचेंगी. ऐसे लगभग बड़ी और छोटी 2 हजार 281 यात्राएं निकलेगी.


संत करेंगे गांव और शहरों में पद यात्रा : एडवोकेट अलोक कुमार ने बताया इस दौरान यात्रा मार्गों पर धर्म सभाओं का भी आयोजन होगा. युवा शक्ति के इस महाअभियान सें देश में आंतरिक और बाह्य चुनौतियों का सामना करने के लिए हिंदू समाज में सामाजिक समन्वय रूपी एकता वा संकल्प का निर्माण होगा. उन्होंने बताया दीपावली पखवाड़े के दौरान देश की सन्त शक्ति गांव वा शहरों में पद यात्रा और सभायें करेगी. संत, महात्मा,मठ मंदिर,गांवों और युवाओं की सामूहिक शक्ति से देश में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व एकात्मकता का व्यापक जागरण होगा और समाज एकसूत्र में बंधेगा.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले बनेंगे 15 विशेष भोजनालय, 50 हजार लोग एक साथ कर सकेंगे भोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details