दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इस साल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से जुड़ेगा अयोध्या का श्री राम एयरपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम नगरी अयोध्या पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिया है. उन्होंने विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. वहीं, उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक अयोध्या का श्री राम एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 19, 2023, 9:58 PM IST

अयोध्याः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के विकास कार्यों की गंभीरता से समीक्षा की और स्थलीय निरीक्षण भी किया. उन्होंने निर्माणाधीन एयरपोर्ट पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार हो रहे समयबद्ध विकास कार्य 1 वर्ष के अंदर अयोध्या को विश्व की सुंदरतम् नगरी के रूप में स्थापित कर देंगे. प्रभु श्री राम मंदिर में विराजमान होकर देश-दुनिया पर कृपा का प्रसाद बरसाएंगे. उन्होंने कहा विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए तीन शिफ्ट में कार्य करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं.

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है, जिसका रनवे 3000 किलोमीटर, आकर्षक टर्मिनल बिल्डिंग और बाउंड्री वाल बनकर तैयार हो रही है. एयरपोर्ट के लिए 791 एकड़ भूमि मौजूद है और अन्य 22 एकड़ भूमि के अर्जन की कार्यवाही चल रही है. उन्होंने कहा एयरपोर्ट जुलाई में बनकर तैयार हो जाएगा और लाइसेंसिंग की प्रक्रिया पूर्ण होते ही अयोध्या डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय गंतव्य के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा.

4 और सिक्स लेन के जरिए बेहतर की जाएगी अयोध्या की रोड कनेक्टिविटी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि नया घाट से श्री राम जन्मभूमि और श्री राम जन्मभूमि से अयोध्या होते हुए लखनऊ के मार्ग को जोड़ने के लिए श्री राम पथ का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. इसी के साथ भक्ति पथ और जन्म भूमि पथ का निर्माण तो हो ही रहा है. साथ ही अयोध्या के बाहरी क्षेत्र पंचकोशी परिक्रमा, 14 कोसी परिक्रमा और 84 कोसी परिक्रमा के अतिरिक्त अयोध्या को 4 और सिक्स लेन से जोड़ते हुए एक बेहतर कनेक्टिविटी को सुनिश्चित किया जा रहा है.

अयोध्या के हर घर में सरयू जल का ही होगा प्रयोग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'हर घर जल हर घर नल' की चर्चा करते हुए कहा कि सरयू जल को ही ट्वीट करके 'हर घर जल' पहुंचाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त अयोध्या के ऐसे निवासी जिनके भवन जर्जर हैं, उनको भवन की व्यवस्था और मठ मंदिरों के भव्यतम सुंदरीकरण का भी कार्य किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एकरूपता आधारित फसाड लाइटिंग की भी कार्यवाही चल रही है. सीएम योगी ने बड़े ही विश्वास से कहा की 1 वर्ष के अंदर अयोध्या विश्व की आकर्षक और सुंदरतम् नगरियों में स्थापित हो जाएगी, जिसमें केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार हर तरह का सहयोग कर रही है.

पढ़ेंः अयोध्या में सीएम योगी ने रामलला के किए दर्शन, पैदल ही किया राम जन्मभूमि पथ का निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details