अयोध्या :मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तारीख भी लगभग तय हो चुकी है. जनवरी के तीसरे सप्ताह में यह कार्यक्रम होना है. इसे लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहा है. अयोध्या में चल रहे कई विकास योजनाओं को समय से पहले पूरा करने का दबाव भी कार्यदायी संस्था पर है. इसी कड़ी में सहादतगंज से अयोध्या सरयू तट तक रामपथ का निर्माण कार्य भी समय से पहले पूरा किए जाने की तैयारी है. इस काम को अप्रैल 2024 से 4 महीने पहले दिसंबर 2023 तक ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. रामपथ से शहर के किसी भी इलाके से भक्त मंदिर तक आसानी से पहुंच सकेंगे.
13 किमी लंबा है रामपथ :रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है. मंदिर का निर्माण भी तेज गति से चल रहा है. प्रथम तल का काम जल्द खत्म होने वाला है. प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर प्रशासनिक अफसरों की भी बैठकें हो रहीं हैं. कार्यक्रम में देशभर से रामभक्त जुटेंगे. भक्तों को यहां किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसका ध्यान रखा जा रहा है. अयोध्या आने वाले राम भक्तों को सुगमतापूर्वक राम जन्मभूमि तक पहुंचाने के लिए योगी सरकार सहादतगंज से नया घाट तक लगभग 13 किलोमीटर राम पथ का निर्माण करवा रही है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले दिसंबर 2023 तक राम पथ का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.