दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, पवित्र सरयू नदी के जल से कराएंगे स्नान, परोसे जाएंगे स्वादिष्ट व्यंजन - अयोध्या न्यूज

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ayodhya Ramlala Pran Pratishtha) की तैयारियां जोरों पर हैं. इसे लेकर मंदिर के प्रथम तल का निर्माण भी तेजी से कराया जा रहा है. मंगलवार को संतों ने बैठक कर कार्यक्रमों की रणनीति बनाई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 8:23 PM IST

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.

अयोध्या :जनवरी के महीने में मकर संक्रांति के बाद भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसकी तैयारियां वृहद स्तर पर चल रहीं हैं. महोत्सव को शास्त्रीय परंपरा के अनुसार मनाने और भगवान रामलला की विशेण पूजा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को संतों ने बैठक की. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत विभिन्न संप्रदायों के संतों की इस गोपनीय बैठक में विचार विमर्श किया गया. यह बैठक अयोध्या के कारसेवक पुरम परिसर में हुई. बैठक में प्राण प्रतिष्ठा के लिए रामलला को नींद से जगाने से लेकर रात्रिकालीन शयन आरती पर भी चर्चा हुई. हालांकि अभी संतों से प्रस्ताव मांगा गया है. अंतिम मुहर लगनी बाकी है.

रामलला को कराया जाएगा गौ और गज का दर्शन :रामलला की विशेष पूजन-अर्चन को लेकर वैष्णव रामानंदीय परंपरा के तहत भगवान के भोग आदि की व्यवस्था पर संतों के साथ ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बैठक की है. हालांकि इस बैठक से मीडिया को पूरी तरह से दूर रखा गया. बैठक में मौजूद जगतगुरु रामदिनेशाचार्य ने बताया कि 15 से 24 जनवरी के बीच रामलला के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन होना है. इसके साथ ही नवनिर्मित मंदिर में रामलला की पूजा-अर्चना कैसे की जाए, इस पर संतों से प्रस्ताव मांगा गया है. जिसमें रामलला की आरती से लेकर उनके बालभोग और राजभोग तक की व्यवस्था शामिल है.

रामलला की विशेष पूजा की जाएगी.

विशेष वाहन से ले लाया जाएगा जल :जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य ने बताया कि ब्रह्म मुहूर्त में मंगला आरती के साथ भगवान रामलला को जगाया जाएगा. इसके बाद रामानंदीय परंपरा के अनुसार रामलला को गौ दर्शन और गज दर्शन कराने की योजना है. ऐसी परंपरा सदियों से रामानंद संप्रदाय में चली आ रही है. इसके अतिरिक्त रामलला के स्नान के लिए पवित्र सरयू जल का प्रयोग किया जाएगा. सरयू के जल को लाने के लिए विशेष वाहन की व्यवस्था की जाएगी. यह पूरा कार्यक्रम छत्र चंवरधारी परिचारकों की मौजूदगी में होगा.

संतों से प्रस्ताव मांगा गया है.


प्रतिदिन पंचामृत और इत्र से होगा रामलला का अभिषेक :प्रतिदिन रामलला को सरयू जल और पंचामृत इत्र पुष्प से स्नान कराने के बाद उन्हें नवीन वस्त्र धारण कराए जाएंगे. इसके बाद सुबह करीब 7:30 बजे से 8:00 के बीच श्रृंगार आरती की जाएगी. इसके बाद रामलला सरकार को बालभोग का प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा. अपराह्न में राजभोग आरती होगी और स्वादिष्ट व्यंजन रामलला को परोसे जाएंगे. भोग के समय रामलला आवरण में रहेंगे और गर्भ गृह के बाहर विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ जेवनार गायन के पदों की प्रस्तुति भी की जाएगी. यह कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे प्रायोजित होगा. अपराह्न करीब तीन से चार बजे के बीच रामलला को उत्थापन आरती के साथ जगाया जाएगा. पांचवी आरती दिन ढलने पर होगी जिसे संध्या आरती के रूप में श्रद्धालु जानेंगे.अंतिम आरती शयन आरती होगी जिसमें रामलला को सांयकालीन भोजन प्रस्तुत करने के बाद 9 से 10 बजे के बीच आरती का समय तय किया जाएगा.

संतों ने किया विचार-विमर्श :जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों को लेकर संतों की राय ली गई है. इस बैठक में अयोध्या के तमाम वरिष्ठ संत शामिल थे. इसके अतिरिक्तश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी और महासचिव चंपत राय, अनिल मिश्रा के साथ अयोध्या के प्रकांड विद्वान संत शामिल हुए सभी से प्रस्ताव मांगा गया है जबकि कार्यक्रमों पर अंतिम निर्णय कुछ समय बाद लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें :राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनेगी टेंट सिटी, रहना और खाना होगा फ्री

राम मंदिर का कार्य नवंबर तक पूरा करने की कोशिश, प्रतिमा और मूर्तियां लगाने पर हुआ मंथनः चंपत राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details