दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कैसा दिख रहा भव्य मंदिर, देखिए ट्रस्ट की ओर से जारी ताजा तस्वीरें - अयोध्या राम मंदिर

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं. बाकी बचे काम तेजी से निपटाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में ट्रस्ट की ओर मंदिर की ताजा तस्वीरें (ram temple latest photos) जारी की गईं हैं.

े्पि
पि्ेप

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 6:48 AM IST

अयोध्या : रामनगरी में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है. इसी के साथ राम मंदिर का भी शुभारंभ हो जाएगा. कार्यक्रम को लेकर तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं. आयोजन को लेकर पूरा शहर अभी से राममय नजर आने लगा है. इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर भव्य राम मंदिर की ताजा तस्वीरें जारी की गईं हैं. इसमें मंदिर के भव्यता साफ तौर पर नजर आ रही है.

राम मंदिर की ताजा तस्वीरें.
प्राण प्रतिष्ठा से पहले बचे काम तेजी से निपटाए जा रहे हैं.
राम मंदिर अब बेहद आकर्षक दिखने लगा है.

ट्रस्ट की ओर से राम भक्तों के लिए मंदिर की जो ताजा तस्वीरें जारी की गई हैं उनमें सिंह द्वारा की तस्वीर भी शामिल है. इसके अलावा राम मंदिर के गेट पर ही हनुमान जी महाराज और गरुड़ महाराज की प्रतिमा को स्थान दिया गया है. मंदिर में प्रवेश करने वाले राम भक्तों को हनुमान जी महाराज और गरुड़ महाराज से अनुमति लेकर नवनिर्मित मंदिर में प्रवेश मिलेगा. जारी की गईं छह तस्वीरों से मंदिर की भव्यता और तेजी से चल रहे कार्य का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.

अनुष्ठान शुरू होने से पहले सभी कार्य निपटा लिए जाएंगे.
राम मंदिर के हर कोने को निखारा जा रहा है.

15 जनवरी से मंदिर में अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे. इसके लिए बाकी बचे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की तैयारी है. गुरुवार की दोपहर अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर के अंदर कार्यदायी संस्था लार्सन ऐंड टुब्रो के कर्मचारियों द्वारा हनुमान जी की बड़ी प्रतिमा को स्थापित किया गया. क्रेन के जरिए इस विशालकाय प्रतिमा को मंदिर परिसर के गेट पर विराजमान किया गया. इसके अलावा सिंह द्वार पर पत्थर के बने हुए शेर की प्रतिमा को भी लगाया गया है. मुख्य गेट पर ही हनुमान जी महाराज और गरुड़ महाराज की प्रतिमा को स्थापित किया गया है. वहीं कार्यक्रम को लेकर रामभक्तों में खासा उल्लास नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें :राम मंदिर में स्थापित होगी अरुण योगीराज की बनाई मूर्ति, 2 साल पहले केदारनाथ धाम में हो गया था तय!

ABOUT THE AUTHOR

...view details