अयोध्याः मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में चल रहे राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मीडिया को ताजा अपडेट दी है. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. इसके अलावा श्रद्धालुओं को दी जाने वाली तमाम सुविधाओं से जुड़ी योजना पर भी तेज गति से कार्य चल रहा है. मंदिर का स्ट्रक्चर खड़ा हो चुका है. मंदिर की छत डालने के लिए खंभों को खड़ा करने का काम भी पूरा कर दिया गया है.
श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं पर भी चल रहा कार्य
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि तेज गति से भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. कार्यदायी संस्था लार्सन एंड टर्बो के कर्मचारी प्रथम तल छत डालने के लिए खंभे खड़े करने का काम कर रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर के चारों तरफ एक सुरक्षा दीवार खड़ी कर दी गई है. इसके अलावा परिक्रमा पथ के बगल में भी दीवार बनाई गई है.