अयोध्या: भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गर्भगृह तैयार हो चुका है. अब मुख्य गर्भगृह सहित प्रवेश के द्वारा और अन्य स्थानों पर दरवाजे लगाने का काम तेजी से चल रहा है. भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह के दरवाजे स्वर्ण जड़ित होंगे. दरवाजों पर सोने का आवरण चढ़ाने से पहले उनके ऊपर तांबे की कोटिंग की जाएगी. मंदिर परिसर में कुल 14 ऐसे दरवाजे होंगे जिन्हें स्वर्ण जड़ित आवरण से सुशोभित किया जाएगा. इसके लिए इन दरवाजों के ऊपर तांबे की चद्दर लगाने का काम शुरू हो गया है. अगले 10 दिन में इस काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
दिल्ली की कंपनी लगाएगी दरवाजों पर सोने का आवरणः महाराष्ट्र के चंद्रपुर और शिरपुर से आई सागौन की लकड़ियों से सभी सुंदर दरवाजे बनाए गए हैं. इन दरवाजों पर सुंदर नक्काशी की गई है. अब इन दरवाजों पर सोने का आवरण चढ़ाए जाने की योजना है. इसके लिए दिल्ली की एक प्रमुख आभूषण कंपनी को जिम्मा दिया गया है.