अयोध्या: रामनगरी में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है. ऐसे में नित्य नए कार्यक्रम रामनगरी में आस्था और आध्यात्मिक की गंगा बहा रहे हैं. ऐसे ही एक आध्यात्मिक आयोजन की शुरुआत मंगलवार शाम अयोध्या में हुई. इसमें उत्तराखंड से आए एक रामलीला दल ने रामलीला मंचन की शुरुआत की.
इस रामलीला दल की खास बात यह है कि दल के आधे से अधिक कलाकार उम्रदराज हैं. 45 साल से ज्यादा के हैं. एक माताजी तो 80 साल की हैं और सुमंत की भूमिका निभाती हैं. इस रामलीला में हनुमान 57 साल के तो रावण 65 साल के हैं. 12 दिन के कार्यक्रम के आज पहले दिन तुलसी स्मारक में राम जन्म से लेकर ताड़का वध तक लीला हुई. रोजाना शाम 5 बजे से 8 बजे तक रामलीला होगी. आज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने औपचारिक रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया.