अयोध्या: धर्म नगरी में इन दिनों भगवान राम की पावन जन्मस्थली पर भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. अभी तक रामलला अपने अस्थाई मंदिर में ही विराजमान है. लेकिन राम भक्तों का उत्साह उल्लास और श्रद्धा इस कदर है कि सिर्फ रामलला के सामने रखे दानपात्र में ही करोड़ों रुपये का चढ़ावा महीने में आ रहा है. आलम यह है कि जब रामलला के समक्ष रखे दानपात्र को खोला जाता है तो नोटों की संख्या इतनी ज्यादा होती है कि उन्हें तिरुपति बालाजी की तरह गिनने के लिए बैंक कर्मचारी और ट्रस्ट के द्वारा नियुक्त कर्मचारियों की आवश्यकता भी पड़ जाती है.
8 कर्मचारी गिनते हैं रुपयेःश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जैसे-जैसे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे दान की मात्रा भी बढ़ रही है. महीने भर में नगद दान स्वरूप करीब एक करोड़ रुपये और उससे अधिक की धनराशि चढ़ावे में आ रही है. नोटों की संख्या ज्यादा होती है इसलिए बैंक के 2 कर्मचारी और ट्रस्ट द्वारा निर्धारित किए गए छह कर्मचारी नोटों की गिनती के साथ ही उन्हें बंडल बनाने का कार्य करते हैं. आने वाले पखवारे में चैत्र रामनवमी का पर्व है, ऐसे में दानदाताओं की संख्या बढ़ेगी. निश्चित रूप से रामलला के मंदिर निर्माण और उनकी सेवा पूजा के लिए राम भक्तों द्वारा दान की गई धनराशि में भी बढ़ोतरी होगी.