लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान-हिमाचल के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का शनिवार देर रात निधन हो गया था. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले डेढ़ महीने से कल्याण सिंह लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में भर्ती थे, जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर उत्तर प्रदेश में तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बता दें, अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि (Ram Janmbhoomi) की ओर जाने वाली सड़क (Road) का नाम प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के नाम पर रखा जाएगा. अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम भी कल्याण सिंह के नाम पर होगा. इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जायेगा.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने प्रदेश के 5 जिलों में एक-एक सड़क का नाम कल्याण सिंह मार्ग करने का ऐलान किया है, इसमें लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, बुलन्दशहर और अलीगढ़ में एक एक सड़क कल्याण सिंह मार्ग के नाम से होगी. बतौर सीएम कल्याण सिंह की विधानसभा में दी गई स्पीच को संकलन कर उसे जारी किया जाएगा. अगले 5 दिन में इसका वीडियो जारी किया जा सकता है.