अयोध्या:राम मंदिर भूमि पूजन (Ayodhya Ram Mandir News) के एक साल पूरे होने पर गुरुवार को शाम होते ही रामनगरी अयोध्या दीपों से जगमगा उठी. दीपों के अप्रीतम सौंदर्य में जो नजारा दिखाई दे रहा था. उसको शब्दों में बयां करना शायद ही संभव हो, क्योंकि अयोध्या में दीपोत्सव की छठा कुछ यूं थी कि मानो स्वर्ग की आभा को भी झुठला रही हो.
राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) परिसर में मंदिर निर्माण के शिलान्यास के 1 वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रामलला का दर्शन-पूजन किया. वहीं देर शाम राम नगरी अयोध्या के मंदिरों में दीप जलाकर इस विशेष दिन को और खास बनाया गया. पिछले वर्ष 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया था और मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी, जिसके बाद से अनवरत मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है. मंदिर निर्माण के लिए बुनियाद भरने का काम 60% तक पूरा हो चुका है.
पढ़ें: राम मंदिर शिलान्यास पर लोगों में उत्साह, दिल्ली-एनसीआर में जलाए गए दीये
शेष कार्य सितंबर माह तक पूरा होने की उम्मीद है.5 अगस्त 2020 को जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भूमि पूजन किया था. उस दिन जहां अयोध्या में उत्सव सा माहौल था, वहीं देर शाम पूरी रामनगरी दीपों से जगमगा उठी थी. सरयू तट के किनारे दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी अयोध्या के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी सहित अयोध्या के प्रमुख मंदिरों और आम नागरिकों ने अपने घर के सामने दीपक जलाकर मंदिर निर्माण के शिलान्यास के 1 वर्ष पूरे होने की खुशी मनाई.
इस मौके पर हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ संत राजू दास ने कहा कि आज का दिन इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है, जब सैकड़ों वर्ष की गुलामी से हमारी परंपरा हमारी संस्कृति को आजादी मिली. राम मंदिर निर्माण के लिए देश के प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया, जिसकी प्रतीक्षा सदियों से देश और पूरी दुनिया में रहने वाला हिंदू समाज और राम भक्त कर रहे थे. इसीलिए आज इस खास दिन पर हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में दीप जलाकर संतों ने अपनी खुशी जाहिर की है.
प्रमुख सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी की तरह ही अयोध्या के कई अन्य मंदिरों में भी दीप जलाए गए. प्रसिद्ध मंदिर तपस्वी जी की छावनी में उत्तराधिकारी महंत परमहंस दास के निर्देशन में राम भक्तों ने दीप जलाकर खुशी मनाई. शाम होते ही मंदिर परिसर और सड़क पर हजारों दीप जलाए गए.