लखनऊ :भारत में त्यौहार का सीजन शुरू हो गया है.आने वाले कुछ दिनों में बहुत सारे त्यौहार आने वाले है जिसमे एक त्यौहार रोशनी का है दीवाली, जिसकों लेकर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर अभी से हलचल शुरू हो गई है.
इस बार का अयोध्या में आयोजित होने वाला दीपोत्सव काफी खास होने जा रहा है. इस साल अयोध्या में आयोजित होने वाले दीपोत्सव में योगी सरकार 7.50 लाख दीये जलाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी. यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार रामनगरी अयोध्या को दीपों से जगमग करने की तैयारी करने में जुटी हुई है. पिछले वर्ष अयोध्या में 5.50 लाख दीये जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. पर्यटन विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है और इसके लिए एजेंसियों से प्रस्ताव मांगे हैं.
अयोध्या में हर साल भव्य दीप महोत्सव का आयोजन किया जाता है. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 2017 से अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत की है और जब से लगातार सरकार दीये जलाने के अपने ही रिकार्ड को अगले वर्ष तोड़ती है. रामनगरी अयोध्या को दीपों से सजाकर रोशन किया जाता है.
सात हजार से ज्यादा वालंटियर दीपोत्सव की करेगे तैयारी