अयोध्या: धर्म नगरी अयोध्या में इन दिनों सावन झूला मेला चल रहा है. इसमें सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दूसरे जनपदों से पुलिस कर्मी बुलाकर ड्यूटी लगाई गई है. ऐसी ही ड्यूटी में शामिल एक महिला पुलिस कर्मी खून से लतपथ मनकापुर से अयोध्या आने वाली पैसेंजर ट्रेन में बेहोश मिली है. मनकापुर से चलकर रात करीब 3:40 बजे अयोध्या पहुंची ट्रेन की एक खाली बोगी में महिला आरक्षी पाई गई है.
सूत्रों की मानें तो महिला आरक्षी के कपड़े भी अस्तव्यस्त थे और उसके सिर और शरीर के अन्य भागों पर चोट के गंभीर निशान थे. सूचना मिलते ही जीआरपी अयोध्या ने महिला आरक्षी को श्री राम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. जीआरपी ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
सुलतानपुर में तैनात थी महिला पुलिस कर्मीःएसपी रेलवे पूजा यादव ने बताया कि महिला आरक्षी सुलतानपुर में तैनात थी. इन दोनों मेला ड्यूटी में महिला आरक्षी अयोध्या आई हुई थी. मंगलवार रात सुलतानपुर से यह ट्रेन चलकर अयोध्या आई थी. जिसके बाद सरयू एक्सप्रेस मनकापुर पहुंची और मनकापुर से वापस अयोध्या आने पर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को यह सूचना मिली कि महिला रक्त रंजित अवस्था में ट्रेन के कोच में पड़ी है. जिसके बाद जीआरपी ने महिला आरक्षी को अस्पताल पहुंचाया.