दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आयशा आत्महत्या मामले में नया मोड़, परिजनों को मिला पत्र - आयशा आत्महत्या मामला

अहमदाबाद के आयशा आत्महत्या मामले में आरोपी पति आरिफ खान को शनिवार को पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. वहीं, परिजनों को आयशा का लिखा एक पत्र मिला है, जिसमें उसने आरिफ द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात कही है. यह खत इस मामले में काफी अहम साबित हो सकता है.

ayesha-suicide-case
ayesha-suicide-case

By

Published : Mar 6, 2021, 5:10 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 5:59 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद शहर की रहने वाली 23 वर्षीय आयशा खान ने पिछले हफ्ते आत्महत्या कर ली थी. अहमदाबाद के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में शनिवार को इस मामले में सुनवाई हुई. आयशा के पति आरिफ खान को तीन दिन की रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया.

गुजरात पुलिस ने तीन दिन पहले राजस्थान से आयशा के पति आरिफ खान को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरिफ खान का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है, जिसमें 72 मिनट की कॉल रिकॉर्डिंग भी मौजूद है, जो आयशा ने आत्महत्या करने से पहले आरिफ से बातचीत की थी. जिसमें आरिफ ने आयशा से कहा था कि 'मरना है तो मर जाओ और मुझे वीडियो भेज देना.'

आयशा के वकील जफर खान पठान ने कहा कि आरिफ की रिमांड पूरी होने के बाद आज उसे मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने आरिफ को रिमांड में रखने की मांग नहीं की, जिसकी वजह से आरिफ को जेल भेज दिया गया.

पढ़ें- अहमदाबाद का आयशा आत्महत्या मामला : पाली में अपनी बहन के घर छिपा बैठा था आरोपी पति, हुआ गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि हमें आयशा के हाथों लिखा एक खत भी मिला है, जिसमें आयशा ने अपने पति आरिफ से कहा है कि 'मैं तुम से बहुत प्यार करती हैं. तुमने मेरे ऊपर गलत आरोप लगाए. मेरा नाम आसिफ के साथ जोड़ा. मुझे चार-चार दिनों तक भूखा रखा, जो मैंने नहीं किया उसकी मुझे सजा दी.'

आयशा की जबरदस्ती शादी करने की बात अफवाह
आयशा के वकील ने कहा कि हम खत की जांच के लिए एफएसएल में भेजेंगे. उन्होंने कहा कि आरिफ और आयशा एक दूसरे से प्यार करते थे. सोशल मीडिया के जरिए दोनों मिले थे और बाद में दोनों की शादी कर दी गई थी. इसलिए आयशा की शादी जबरदस्ती आरिफ से कराने की बात महज अफवाह है.

बता दें कि आयशा खान ने बीते 25 फरवरी को अहमदाबाद की साबरमती नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली थी. आयशा का पति आरिफ खान और ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे.

Last Updated : Mar 6, 2021, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details