दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

KBC में भरतपुर की आयशा दिखाएंगी अपना दम, Fastest Finger First में मिली एंट्री - ऑनलाइन मोड में केबीसी

हॉट सीट, कंप्यूटर जी और अमिताभ! कौन बनेगा करोड़पति की पहचान हैं. एक ऐसा शो जो किसी को भी फर्श से अर्श पर पहुंचाने की कुव्वत रखता है. इसी शो में अपने ज्ञान का दम दिखाएंगी भरतपुर की आयशा. ऑनलाइन मोड के कई टेस्ट्स के बाद अब वो ऑफलाइन मोड के फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के लिए 13 अगस्त को अपनी किस्मत आजमाएंगी.

KBC
KBC

By

Published : Aug 8, 2021, 3:57 PM IST

जयपुर :भरतपुर जिले के सरकारी विद्यालय में शिक्षिका आयशा शर्मा जल्द ही कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट (Hot Seat Of Kaun Banega Crorepati) पर नजर आयेंगी. आयशा 5 राउंड क्लियर कर चुकी हैं और अब 13 अगस्त को मुंबई में ऑफलाइन मोड में हिस्सा लेंगी. कौन बनेगा करोड़पति सीजन-13 (Kaun Banega Crorepati- Season 13)में भरतपुर जिले से पहुंचने वाली आयशा दूसरी प्रतिभागी हैं. इनसे पहले अपना घर आश्रम के संस्थापक डॉ बीएम भारद्वाज एवं डॉ माधुरी भारद्वाज कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर सीजन में भाग ले चुके हैं.

भरतपुर की आयशा kbc के लिए हैं तैयार
शहर के सेड का मड मोहल्ले की आयशा शर्मा पेशे से शिक्षिका हैं. वो जिले के अस्थावन गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाती हैं. केबीसी (KBC) तक पहुंचने की कहानी को रोचक बताती हैं. कहती हैं- 9 मई को उनका कौन बनेगा करोड़पति के लिए चयन हुआ. हम लोग सोचते हैं कि सिर्फ मैसेज करने से कौन बनेगा करोड़पति में नंबर आ जाता है लेकिन ऐसा नहीं है. इसके लिए प्रतिभागी को कई फेज का सामना करना पड़ता है.

आयशा ने बताया कि पहले तो उनका मोबाइल पर ऑडिशन हुआ, इसके बाद ऑनलाइन टेस्ट (Online Test Of KBC) हुआ, दिल्ली में जीके टेस्ट हुआ फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टेस्ट हुआ, फिर इंटरव्यू हुआ. इसके बाद केबीसी में चयन हुआ. अब 13 अगस्त को मुम्बई में फ़ास्टर फिंगर फर्स्ट होगा. इसमें भी 10 प्रतिभागी भाग लेंगे.

पढ़ें :-40 साल से राखी भेजने वाली बहन से केबीसी शो में मिले अमिताभ बच्चन

आयशा के मुताबिक वो कई साल से केबीसी के लिए कोशिश कर रही थीं लेकिन कभी सफलता नहीं मिली. आयशा कहती हैं कि अब शादी के बाद पति धीरज शर्मा की किस्मत और खुद की मेहनत से केबीसी में चयन हो गया है. बस अब तो केबीसी में हॉट सीट पर बैठने के दौरान पूरे जिलेवासियों के आशीर्वाद की ही कामना है.

जीती राशि से करेंगी गरीब बच्चों की मदद

आयशा शर्मा ने बताया कि केबीसी में यदि वह कुछ राशि जीतती हैं तो उससे सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों और उनके परिवारों की मदद करेंगी. कोरोना काल में आर्थिक तंगी से गुजर रहे लोगों की भी मदद करना चाहती हैं. एक इच्छा और है- पति के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details