दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : अवंतीपोरा में दो आतंकी मार गिराए, AK 47 राइफल बरामद - अवंतीपोरा न्यूज

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में मुठभेड़ में पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम ने दो आतंकियों को मार गिराया (Awantipora encounter Two terrorists killed). आतंकियों के पास से दो एके47 राइफल बरामद हुई हैं.

Awantipora encounter news , अवंतीपोरा एनकाउंटर न्यूज
Awantipora encounter news , अवंतीपोरा एनकाउंटर न्यूज

By

Published : May 31, 2022, 7:11 AM IST

Updated : May 31, 2022, 2:18 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो स्थानीय आतंकवादी मारे गए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके के राजपोरा में सोमवार देर रात सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवाद रोधी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई.

अवंतीपोरा से खास रिपोर्ट

अधिकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में दो स्थानीय आतंकवादी मारे गए. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादी एक सरकारी कर्मचारी सहित अन्य नागरिकों की हत्या में शामिल थे.

उन्होंने ट्वीट किया, 'मारे गए आतंकवादियों की पहचान त्राल के शाहिद राथर और शोपियां के उमर यूसुफ के रूप में हुई है. शाहिद अन्य आतंकवादी अपराधों के अलावा एक महिला शकीला और लुरगाम त्राल के एक सरकारी कर्मचारी जाविद अहमद की हत्या में शामिल था.' पुलवामा मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकी 17 और 20 दिन पुराने हैं. आईजी ने कहा कि हम सरेंडर करने का मौका भी देते हैं. बारामूला में आतंकी की मां अपील कर रही थी कि सरेंडर कर दो. उन्होंने कहा कि हम सभी पेरेंट्स से अपील करते हैं कि पुलिस का सहयोग दें.

अवंतीपोरा में एनकाउंटर

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

Last Updated : May 31, 2022, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details