नई दिल्लीः सोने-चांदी के आभूषण पहनना महिलाओं के लिए न सिर्फ एक शौक है बल्कि यह हिंदू संस्कारों का एक हिस्सा भी है. वहीं, अगर महिलाएं नाक और कान में आभूषण पहनती हैं, तो इससे सुंदरता में चार चांद लग जाता है. आभूषण पहनने के लिए नाक और कान को छिदवाना पड़ता है. कान छिदवाना हिंदू संस्कारों का हिस्सा रहा है. वहीं अगर आपने Ear-Nose Piercing सही समय पर नहीं कराई तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
Ear-Nose Piercing के लिए सही समय चुनना बहुत जरूरी है, जिससे कि किसी प्रकार की कोई परेशानी न उठानी पड़े. बरसात के मौसम में अगर आप Ear-Nose Piercing करा रहे हैं तो ये नुकसानदायक साबित हो सकता है. वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉक्टर बृजपाल त्यागी के मुताबिक, बरसात के मौसम में हवा में नमी की मात्रा काफी बढ़ जाती है. इससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है. इस समय Ear-Nose Piercing करवाने पर सूजन, पस (मवाद) बनना, खुजली, इन्फेक्शन आदि का खतरा बना रहता है. Ear-Nose Piercing की अगर बेहद जरूरत नहीं है तो बरसात के मौसम में इसे नहीं कराना चाहिए.
बरसात में हो सकती है ये परेशानी-
• सूजन (Swellling) बारिश के मौसम में अगर Ear-Nose Piercing करवाते हैं तो तीन से चार दिन नाक-कान में सूजन की समस्या हो सकती है. वातावरण में अधिक नमी होने के चलते बरसात में सूजन और बदतर हो जाता है. इससे आपको खासा परेशानी हो सकती है.