दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'अगले दो साल में विमानन क्षेत्र में एक लाख और लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद' - विमानन क्षेत्र नौकरियां

भारतीय विमानन क्षेत्र में अगले दो सालों में एक लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. नागर विमानन मंत्रालय ने एक रिपोर्ट में यह बात कही.

Aviation sector employ one lakh
विमानन क्षेत्र एक लाख रोजगार

By

Published : Aug 8, 2022, 7:40 PM IST

नई दिल्ली:नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय विमानन क्षेत्र में अगले दो साल के दौरान एक लाख और लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है. लोकसभा में सोमवार को पेश एक रिपोर्ट के अनुसार, विमानन मंत्रालय ने संसदीय समिति को बताया, 'अनुमान बताते हैं कि विमानन और वैमानिकी विनिर्माण क्षेत्र में वर्तमान में प्रत्यक्ष रूप से लगभग 2,50,000 लोगों को रोजगार मिला है.'

रिपोर्ट में कहा गया कि 2,50,000 के आंकड़े में पायलट, चालक दल के सदस्य, इंजीनियर, तकनीकी कर्मचारी, हवाईअड्डा स्टाफ, प्रबंधन, माल, खुदरा, सुरक्षा, प्रशासनिक और बिक्री कर्मचारी शामिल हैं. मंत्रालय ने कहा, '2024 तक यह संख्या बढ़कर 3,50,000 हो सकती है. विमानन क्षेत्र में अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष नौकरियों का अनुपात लगभग 4:8 है.'

यह भी पढ़ें-सरकार ने राज्यसभा में बताया, 51,331 प्रशिक्षत सूर्यमित्रों में 26,967 को मिला रोजगार

रिपोर्ट के अनुसार, 'मांग में अपेक्षित वृद्धि को पूरा करने के लिए भारतीय विमानन कंपनियों के विमानों के बेड़े में वृद्धि होने की उम्मीद है. इसके लिए अगले पांच वर्षों के दौरान अतिरिक्त लगभग 10,000 पायलटों की जरूरत होगी.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details