नई दिल्ली :विमानन उद्योग को पिछले तीन वर्षों में 28 करोड़ 907 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. साथ ही बताया गया कि पिछले तीन वर्षों में 2019 में 4770 करोड़, 2020 में 12479 करोड़ और 2021 में 11658 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. उक्त जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ.वीके सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में दी. डॉ. सिंह नागरिक उड्डयन उद्योग द्वारा हुए नुकसान पर कांग्रेस सांसदस अनुमुला रेवंत रेड्डी के एक प्रश्न के जवाब में लिखित में यह जानकारी दी.
इस सवाल पर कि क्या सरकार ने देश में विमानन उद्योग की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए समान विश्लेषण करने के लिए कोई समय सीमा तय की है और क्या सरकार ने वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए समान विश्लेषण करने के लिए कोई समय सीमा तय की है. इसका खंडन करते हुए राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि सरकार ने एयरलाइन किराए को नियंत्रण मुक्त कर दिया है. ऐसे में सरकार एयरलाइंस की वित्तीय स्थिति का विश्लेषण नहीं करती है.