नयी दिल्ली:विमानन नियामक डीजीसीए ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अगले महीने से पायलटों और विमान रखरखाव इंजीनियरों को लाइसेंस देने के लिए ऑन-डिमांड ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा. ऑनलाइन ऑन-डिमांड परीक्षा (OLODE) मौजूदा नियमित ऑनलाइन परीक्षाओं के अतिरिक्त होगी जो नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा वर्ष में चार बार ली जाती है.
DGCA ने बयान में कहा कि मासिक OLODE के पहले सत्र की शुरुआत दिल्ली में करने की योजना बनाई गई है, जिसे बाद में मेट्रो शहरों में विस्तारित किया जाएगा. OLODE के पहले सत्र के दौरान, विमान रखरखाव इंजीनियरों के लिए 720 सीटें और पायलटों के लिए 1200 सीटें बनाई जा रही हैं और यह पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा.