श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कई जिलों में एक बार फिर हिमस्खलन की आशंका है. इसे लेकर प्रशासन तैयारी में जुटी है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण इस संबंध में चेतावनी जारी की है. हालांकि, अधिकारियों की मानें तो हिमस्खलन से नुकसान कम होने की संभावना है. हिमस्खलन के समुद्र तल से 2,800 से 3,000 मीटर ऊपर होने की संभावना है.
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार हिमस्खलन बारामूला, डोडा, गांदरबल, किश्तवाड़, कुपवाड़ा, कुपवाड़ा, पुंछ, रामबन, रियासी, अनंतनाग और कुलगाम में समुद्र तल से ऊपर होने की संभावना है. आपदा प्राधिकरण ने हिमस्खलन से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए सलाह जारी की है. उन्हें प्रभावित इलाकों में जाने से बचने के लिए कहा गया है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में हिमस्खलन की अक्सर घटनाएं होती रहती हैं. इन आपदाओं में कई लोगों की जान भी जा चुकी है. हालांकि, सावधानी बरतने से इसके खतरे को कम किया जा सकता है. लोगों को सरकार द्वारा जारी चेतावनियों पर गौर करना चाहिए. हाल में फरवरी माह में हिमस्खलन को लेकर बड़ी घटना हुई थी. इस हादसे में दो विदेशी सैलानियों की मौत हो गई थी.