देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड मौसम विभाग ने 17 से 19 मई के बीच चारधाम लोकेशन की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एवलांच की आशंका जताई है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा आगामी 14 मई से लेकर 16 मई तक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जैसी जिलों में रेन थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी होने की आशंका है.
विक्रम सिंह ने बताया 17 मई से लेकर 19 मई तक प्रदेश के मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं होने जा रहा है, लेकिन दोपहर में चारधाम लोकेशन पर थोड़ी बहुत वेदर के लोकल डेवलपमेंट देखने को मिल सकते हैं. उन्होंने बताया 16 से लेकर 19 मई तक प्रदेश में तापमान बढ़ने की संभावना है, क्योंकि हवाओं का रुख बदल रहा है. ऐसे में स्नो का मेल्टिंग रेट बढ़ने से चारधाम और कुमाऊं के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एवलांच की आशंका बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 6.31 पार, केदारनाथ में सभा मंडप से कराए जा रहे दर्शन