दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Avalanche Alert: चारधाम यात्रा पर संकट के बादल, 17-19 मई के बीच एवलांच की आशंका! - मौसम विभाग निदेशक विक्रम सिंह

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आगामी 17 से 19 मई के बीच एवलांच की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार को अलर्ट रहने को कहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार चारधाम लोकेशन की ऊंचाई वाले जगहों पर एवलांच आने की आशंका है. ऐसे में सरकार को चारधाम यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कदम उठाने होंगे.

Etv Bharat
17-19 मई के बीच एवलांच की आशंका!

By

Published : May 11, 2023, 5:44 PM IST

17-19 मई के बीच एवलांच की आशंका!

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड मौसम विभाग ने 17 से 19 मई के बीच चारधाम लोकेशन की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एवलांच की आशंका जताई है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा आगामी 14 मई से लेकर 16 मई तक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जैसी जिलों में रेन थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी होने की आशंका है.

विक्रम सिंह ने बताया 17 मई से लेकर 19 मई तक प्रदेश के मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं होने जा रहा है, लेकिन दोपहर में चारधाम लोकेशन पर थोड़ी बहुत वेदर के लोकल डेवलपमेंट देखने को मिल सकते हैं. उन्होंने बताया 16 से लेकर 19 मई तक प्रदेश में तापमान बढ़ने की संभावना है, क्योंकि हवाओं का रुख बदल रहा है. ऐसे में स्नो का मेल्टिंग रेट बढ़ने से चारधाम और कुमाऊं के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एवलांच की आशंका बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 6.31 पार, केदारनाथ में सभा मंडप से कराए जा रहे दर्शन

मौसम निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, 16 मई से 19 मई के बीच तापमान बढ़ने के साथ ही हवाओं के रुख में भी बदलाव देखने को मिलेगा. इससे उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन की संभावनाएं बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में एवलॉन्च की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार को अलर्ट किया है ताकि चारधाम यात्रियों के साथ कोई दिक्कत न आए.

मौसम विभाग के मुताबिक, 20 मई से प्रदेश के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बदलाव देखने को मिलेगा, लेकिन 19 मई तक प्रदेश के मौसम में किसी प्रकार की कोई विशेष एक्टिविटी नहीं होने वाली है. गौरतलब है कि बीते 29 अप्रैल से 3 मई को भी मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. जिसको देखते हुए सरकार ने चारधाम यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details