जम्मू-कश्मीर: एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के कारगिल जिले के तांगोले गांव में रविवार को भारी हिमस्खलन की चपेट में आने से दो लड़कियां उसकी चपेट में आ गईं. उपायुक्त कारगिल संतोष सुखदेव ने फोन पर ईटीवी भारत को बताया, 'जैसे ही हमें तांगोले गांव में हिमस्खलन के इस बारे में सूचना मिली, पुलिस, यूटीडीआरएफ, मैकेनिकल डिवीजन कारगिल मौके पर पहुंच गई. बड़े पैमाने पर बचाव अभियान के बाद दो लड़कियों के शव बरामद किए गए.'
अधिकारियों की माने तो इस हादसे की शिकार हुई लड़कियों की पहचान कर ली गई है. इस हादसे में मारी गई एक लड़की का नाम कुसुम है, जिसकी उम्र 11 साल थी, जबकि दूसरी लड़की का नाम बिल्किस था, जिसकी उम्र 23 साल थी. आपको बता दें कि तांगोले कारगिल से ज़नास्कर राजमार्ग पर लगभग 78 किलोमीटर दूर है.