दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑटो ड्राइवर ने जीती 12 करोड़ की लॉटरी, नहीं रहा खुशी का ठिकाना - ऑटो रिक्शा चालक जयपालन ने जीती 12 करोड़ की थिरुवोनम बंपर लॉटरी

12 करोड़ की लॉटरी जीतने (Lottery Winner) वाले ऑटो चालक (Autodriver) का नाम जयपालन पी आर (Jayapalan P R) है. उसने फैंसी लॉटरी टिकट के जरिये इतनी बड़ी रकम जीती है. जयपालन कोच्चि के पास मराडू के रहने वाले हैं.

ऑटो ड्राइवर ने जीती 12 करोड़ की लॉटरी
ऑटो ड्राइवर ने जीती 12 करोड़ की लॉटरी

By

Published : Sep 21, 2021, 9:57 AM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल के एक ऑटो चालक की लॉटरी (Lottery) लगी है. उसने 12 करोड़ की बंपर लॉटरी जीती है.

बता दें, ओणम बंपर लॉटरी (Onam Bumper Lottery) के परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद विजेता की पहचान ऑटो चालक के रूप हुई. लॉटरी लगने के बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

जानकारी के मुताबिक 12 करोड़ की लॉटरी जीतने (Lottery Winner) वाले ऑटो चालक (Autodriver) का नाम जयपालन पी आर (Jayapalan P R) है. उसने फैंसी लॉटरी टिकट के जरिये इतनी बड़ी रकम जीती. जयपालन कोच्चि के पास मराडू के रहने वाले हैं.

बताया गया कि ओणम के अगले दिन लॉटरी का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें जयपालन की लॉटरी लग गई. रविवार को घोषित नतीजे के विजेता का लॉटरी टिकट नंबर TE 645465 है. लॉटरी जीतने के बाद जयपालन ने कहा कि मैंने 10 सितंबर को त्रिपुनितुरा (Tripunithura) से यह लॉटरी टिकट खरीदा था. मुझे पता चला कि यह फैंसी नंबर (Fancy Number) है.

टैक्स चुकाने के बाद मिलेंगे 7 करोड़ रुपये

रिपोर्ट के मुताबिक, ऑटो चालक को 12 करोड़ की लॉटरी में से टैक्स चुकाने के बाद 7 करोड़ 56 लाख रुपये मिलेंगे. केरल लॉटरी के थिरुवोनम बंपर लॉटरी परिणाम का ड्रा रविवार को गोर्की भवन, तिरुवनंतपुरम में हुआ. केरल राज्य लॉटरी निदेशालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, राज्य के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने ड्रॉ का उद्घाटन किया.

समारोह की अध्यक्षता राज्य के परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने की. इस दौरान राज्य भर में बिकने वाले 54 लाख टिकटों के लिए ओणम बंपर लॉटरी परिणाम जारी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details