नागपुर: कोरोना महामारी के बीच लोगों को तमाम अनुभव हो रहे हैं. इस दौरान सभी को अपने-पराए का भी पता चला. वहीं, कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद कर रहे हैं. संकट के इस समय में गैर लोग फरिश्ता बनकर सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नागपुर से समाने आया जहां, एक ऑटो ड्राइवर लोगों की बेहिचक मदद कर रहा है. यह ड्राइवर शहर में ऑक्सीजन मैन के नाम से फेमस हो गया है.
नागपुर के रहने वाले आनंद वर्धेवार पेशे से ऑटो ड्राइवर हैं. कोरोना महामारी के दर्द को समझते हुए उन्होंने अपनी गाड़ी में ऑक्सीजन सिलेंडर फिट किया है और जरूरत के समय कोविड मरीजों की मुफ्त में सेवा करते हैं. जहां कुछ लोग जनता को लूटने में लगे हैं, वहीं, आनंद अपने काम से एक नई ज्योति जला रहे हैं.
वर्धेवार बताते हैं कि यह सब उन्होंने अपने अनुभव से सीखा. कोरोना महामारी के दौरान उनका पूरा परिवार पॉजिटिव हो गया था. कोरोना पॉजिटिव होने के चलते इनको ऑक्सीजन लाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा. काफी मुसीबतों का सामना करने के बाद इन्होंने दूसरों की मदद करने की ठानी. दूसरों की मदद करने का बीड़ा उठाते हुए उन्होंने सबसे पहले अपनी ऑटो में आक्सीजन सिलेंडर फिट कराया और जरूरत पड़ने पर गंभीर मरीजों की मुफ्त में सेवा करते हैं.