दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यहां ऑटो चालक पहनेंगे खादी की बनी वर्दी - ऑटो चालक खादी की वर्दी

केरल में कन्नूर जिले के पय्यानूर में ऑटो चालक खादी की बनी यूनिफॉर्म ही पहनेंगे. खादी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला किया गया है.

Auto drivers to wear only uniform made out of Khadi in Payyanur
यहां ऑटो चालक पहनेंगे खादी की बनी वर्दी

By

Published : Aug 12, 2022, 10:14 PM IST

कन्नूर:केरल के पय्यानूर में ऑटो चालक अब केवल खादी के कपड़े से बनी वर्दी पहनेंगे. यह पहल भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के रूप में खादी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है.

अभी इसे यहां शुरू किया जा रहा है. आने वाले समय में राज्य के अन्य हिस्सों में इसे बढ़ाया जा सकता है. इसका उद्देश्य खादी उद्योग की मदद करना है जो अब घाटे में चल रहा है. ऑटो चालकों ने तय किया है कि उनकी खाकी वर्दी खादी के कपड़े से ही बनेगी. पय्यानूर खादी केंद्र का उच्च गुणवत्ता वाली बुनाई का समृद्ध इतिहास रहा है. एक जमाने में इसी खास प्रतिष्ठा थी, लेकिन खादी के कपड़ों का इस्तेमाल धीरे-धीरे फैशन से बाहर हो गया और उद्योग संघर्ष कर रहा है.

देखिए वीडियो

पय्यानूर में पहले कदम के रूप में 300 से अधिक ऑटो चालक खादी की वर्दी में शिफ्ट होंगे. खादी बोर्ड ने ऑटो चालकों को सुनिश्चित किया है कि मांग के अनुसार खाकी खादी का कपड़ा उपलब्ध कराया जाएगा. खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पी जयराजन ने ऑटो चालकों के लिए खादी से बने खाकी कपड़े की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की है. ऑटो चालकों को कपड़े की पहली रील सौंपते हुए पी जयराजन ने कहा कि यह पय्यानूर के लिए गर्व का क्षण है.

पढ़ें- ऑटो चालक की बेटी का कमाल, बीएससी में प्राप्त किये छह स्वर्ण पदक

ABOUT THE AUTHOR

...view details