दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : लॉकडाउन में तंगी से जूझ रहे ऑटो चालक ने अपनी गाड़ी जला दी - ऑटो ड्राइवर महबूब खान टोला का ऑटो चालक रवि कुमाररवि कुमार

रोज कमाने और खाने वालों की जिंदगी पर लॉकडाउन का गहरा प्रभाव पड़ा है. इसकी बानगी बिहार के पूर्णिया स्थित महबूब खान टोला में देखने को मिली. आर्थिक स्थिति से तंग आकर एक शख्स ने अपनी ऑटो में ही आग लगा दी.

ऑटो चालक ने अपनी गाड़ी जला दी
ऑटो चालक ने अपनी गाड़ी जला दी

By

Published : May 26, 2021, 11:11 AM IST

Updated : May 26, 2021, 5:39 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया स्थित महबूब खान टोला का ऑटो चालक रवि कुमार 8 महीने से परेशान था. खाने की भी तंगी थी. परेशान होकर पत्नी मायके चली गई. बेटे और बेटी को भी साथ में ले गई. ऑटो भी खराब ही रहता था. ऑटो शोरूम वाले एक्सचेंज करने के लिए मोटी रकम मांग रहे थे. ऑटो जैसे-तैसे चलती तो कुछ खाने को रुपये हाथ आ जाते लेकिन लॉकडाउन लगा था. खाने के लिए रुपए लाता भी तो कैसे. रिश्तेदार भी लॉकडाउन का हवाला देकर मदद नहीं कर रहे थे. लॉकडाउन खुलने वाला था तो उसे थोड़ी खुशी थी लेकिन उल्टे अवधि बढ़ गयी. यह सुनते ही उसने ऑटो में आग लगा दी.

कबाड़ बेचकर खाने के कुछ पैसे निकल सकेंगे
रवि रोजी-रोटी पर संकट और दूसरी तरफ ऑटो एक्सचेंज नहीं करने को लेकर परेशान था. ऑटो कंपनी से बार-बार लॉकडाउन का हवाला दिया जा रहा था. ऑटो भी नहीं चला पा रही थी जिससे दाना-पानी का जुगाड़ हो सके. इन्हीं बातों से तंग आकर ऑटो चालक रवि ने यह कदम उठाया. उसने कहा कि कम से कम जले अवशेष को बेच कर कुछ राशन खरीद लूंगा. परिवार भूखा तो नहीं रहेगा.

ऑटो से ही निकाला पेट्रोल और लगा दी आग
ऑटो ड्राइवर रवि कुमार उस दिन खुश था. खुशी इसलिए थी कि अब लॉकडाउन खत्म होने वाला था. इसी खुशी में वह दोस्तों से मिलने पहुंचा. तभी किसी ने उसे एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि 1 जून तक बढ़ने की खबर दी. जिससे नाराज होकर उसने अपनी ही ऑटो से पेट्रोल निकाला. ऑटो पर छिड़का और आग लगा दी.

पढ़ेंः'काला दिवस' मनाने पर अड़े प्रदर्शनकारी किसान, दिल्ली पुलिस ने दी चेतावनी

तंगहाली से था परेशान
ऑटो में आग लगाए जाने के चंद मिनटों में ही ऑटो धु-धुकर जल उठी. ऑटो जलता देख लोग वहां पहुंचे. परेशान हाल ऑटो चालक रवि कुमार को देखते ही लोगों को सारा माजरा समझ में आ गया. देखते ही देखते काफी भीड़ उमड़ पड़ी. वहां मौजूद हर एक शख्स अपने मोबाइल से ऑटो चालक रवि और उसके ऑटो का वीडियो बनाने लगा.

ऑटो चालक ने लोगों से अपनी तंगहाली बतायी. उसने कहा, 8 महीने से ऑटो को एक्सचेंज करने को लेकर परेशान था. 15 दिन से टालमटोल किया जा रहा था. लॉकडाउन फर्स्ट से ही ऑटो चलाना बंद कर दिया था. जो बचे-खुचे रुपए थे. उससे अब तक किसी तरह घर का राशन चला रहा था. अपने घरवालों की जरूरतों को पूरा कर रहा था.

ऑटो चालक ने अपनी गाड़ी जला दी

पत्नी चली गई मायके
रवि ने कहा, पत्नी अपने मायके चली गई. दाना-पानी नहीं दे पा रहा हूं. क्या कर सकता हूं. बेटा और बेटी हैं. उनका पेट कैसे भरूं. आठ महीने से कमाई नहीं हो रही है. बेटे की उम्र 13 साल है, बेटी की 11. उन्हें तो कम से कम अपने नाना-नानी के घर खाना मिल जाएगा.

आटो चालक रवि कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के कारण गाड़ी खड़ी थी. रिश्तेदार भी मदद को तैयार नहीं थे. ऑटो को एक्सचेंज करने लिए कंपनी ले जाते-जाते थक चुका था. एक्सचेंज करने के नाम से कहा जाता था कि अभी लॉकडाउन है. इसलिए जलाकर राख कर दिया. अब कबाड़ी के भाव से बेचेंगे तो खाना-खुराकी निकलेगा. 8 महीने से परिवार अपनी जगह और हम अपनी जगह हैं. राशन कार्ड भी नहीं है. केवल दो लीटर किरोसिन तेल मिलता है.

1 जून तक बढ़ा दिया गया है लॉकडाउन
बता दें कि पिछले 5 मई से बिहार में लॉकडाउन लागू है. पहली बार इसे 15 मई तक प्रभावी किया गया था. दूसरी बार लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाकर 25 मई कर दिया गया. सीएम नीतीश कुमार ने मामलों में कमी देखते हुए इसे 1 जून तक राज्य में प्रभावी कर दिया.

Last Updated : May 26, 2021, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details