दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश: ऑटो ड्राइवर ने डीजल गाड़ी को बना दी इलेक्ट्रिक ऑटो

आंध्र प्रदेश के कुरनूल के एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी डीजल ऑटो को खुद ही इलेक्ट्रिक ऑटो में तब्दील कर दिया. हालांकि उसे इस काम को करने के लिए 80 हजार रुपये खर्च करने पड़े. लेकिन अब वह बिना डीजल के ऑटो को चला रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

Auto Driver turned the diesel car into an electric auto
ऑटो ड्राइवर ने डीजल गाड़ी को बना दी इलेक्ट्रिक ऑटो

By

Published : Sep 1, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 4:16 PM IST

कुरनूल (आंध्र प्रदेश) :पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से ऑटोमोबाइल सेक्टर पूरी तरह से दबाव में है. वहीं पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि से ऑटों चालकों को आमदनी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को देखते हुए एक ऑटो चालक ने अपनी डीजल ऑटो को इलेक्ट्रिक ऑटो में तब्दील करने के बारे में ना केवल सोचा बल्कि उसे कार्य रूप में तब्दील भी कर दिया.

एक रिपोर्ट

हालांकि ऑटो चालक अखिल ने पहले इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने के बारे में विचार किया, लेकिन इसकी कीमत काफी ज्यादा होने की वजह से उसने इस विचार को छोड़ दिया. बाद में उसने सोचा कि क्यों न अपनी गाड़ी को ही इलेक्ट्रिक गाड़ी में तब्दील कर दिया जाए. बस फिर क्या था अखिल ने दिल्ली से 80 हजार रुपये में चार बैटरी, एक डीसी मोटर, कंट्रोलर और चार्जर को खरीद लिया. इसके बाद उसने अपने पुराने ऑटो के इंजन में दिल्ली से खरीदी गई मशीनरी से बदल दिया. इस तरह डीजल ऑटो इलेक्ट्रिक ऑटो में बदल गया.

इस बारे में अखिल ने बताया कि वे बिना डीजल के ऑटो का करीब डेढ़ साल से इस ऑटो का प्रयोग कर रहे हैं लेकिन उन्हें इससे किसी तरह परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि उनका ऑटो बिना किसी नुकसान के काम कर रहा है. साथ ही इस ऑटो के भार वहन की क्षमता भी पहले की ही तरह है.

अखिल ने कहा कि इलेक्ट्रिक ऑटो से उनकी आय भी अच्छी है, इसके अलावा पर्यावरण भी काफी अच्छ प्रभाव दिख रहा है. अखिल ने इस बात पर प्रसन्नत जताई कि इलेक्ट्रिक ऑटो के रखरखाव में भी कोई लागत नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- 2030 तक घरेलू ईवी बाजार में सालाना 1.7 करोड़ इकाइयों की बिक्री होगी

Last Updated : Sep 1, 2022, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details