कुरनूल (आंध्र प्रदेश) :पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से ऑटोमोबाइल सेक्टर पूरी तरह से दबाव में है. वहीं पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि से ऑटों चालकों को आमदनी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को देखते हुए एक ऑटो चालक ने अपनी डीजल ऑटो को इलेक्ट्रिक ऑटो में तब्दील करने के बारे में ना केवल सोचा बल्कि उसे कार्य रूप में तब्दील भी कर दिया.
हालांकि ऑटो चालक अखिल ने पहले इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने के बारे में विचार किया, लेकिन इसकी कीमत काफी ज्यादा होने की वजह से उसने इस विचार को छोड़ दिया. बाद में उसने सोचा कि क्यों न अपनी गाड़ी को ही इलेक्ट्रिक गाड़ी में तब्दील कर दिया जाए. बस फिर क्या था अखिल ने दिल्ली से 80 हजार रुपये में चार बैटरी, एक डीसी मोटर, कंट्रोलर और चार्जर को खरीद लिया. इसके बाद उसने अपने पुराने ऑटो के इंजन में दिल्ली से खरीदी गई मशीनरी से बदल दिया. इस तरह डीजल ऑटो इलेक्ट्रिक ऑटो में बदल गया.