दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फरीदाबाद में चलता फिरता ऑटो वाला गार्डन, सफर करने वाले लोगों को भाया ड्राइवर का आइडिया - फरीदाबाद में ऑटो गार्डन

फरीदाबाद में एक ऑटो चालक ने अपने ऑटो को गार्डन का रूप दे दिया (Auto Garden In Faridabad है. ऑटो के अंदर ग्रीन पौधे लगाकर यह ऑटो चालक सवारियां ढोने का काम करता है और ऑटो में यात्रा करने वाली सवारियों को भी यह ऑटो बेहद पसंद आ रहा है साथ ही ऑटो चालक का मानना है कि जितना हो सके वह पर्यावरण को स्वच्छ रखना चाहता है.

Pollution free haryana
फरीदाबाद में चलता फिरता ऑटो वाला गार्डन, सफर करने वाले लोगों को भाया ड्राइवर का आइडिया

By

Published : Jun 29, 2022, 9:50 PM IST

फरीदाबाद:इंडस्ट्रियल सिटी कहे जाने वालेफरीदाबाद के एक ऑटो चालक ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने की एक अलग ही मुहिम शुरू की है. ऑटो चालक ने अपने ऑटो के अंदर ही प्लांटेशन किया है. इस ऑटो में अलग-अलग प्रकार के पौधे अंदर लगाए हैं. इसके अलावा ग्रीन घास लगाकर ऑटो को गार्डन का रूप दे दिया (Auto Garden In Faridabad) है. इसी ऑटो से वह दिनभर सवारियां लाता-ले जाता है. शुरुआत में तो लोगों को यह ऑटो अजीब लगा था लेकिन अब सवारियों को यह बेहद पसंद आ रहा है पर्यावरण के प्रति ऑटो चालक की प्यार और दीवानगी की भी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ऑटो चालक के द्वारा ऑटो के अंदर छोटे साइज के पौधे लगाए गए है ताकि ऑटो चलाने में भी किसी प्रकार की परेशानी ना हो. ऑटो में चारों तरफ घास लगाई गई है. घास भले ही आर्टिफिशियल हो लेकिन इसके अंदर लगे पौधे ओरिजिनल है. इतना नहीं इस ऑटो में एक सनरूफ़ भी बनाया गया है. यही नहीं बकायदा ऑटो में चार पंखे लगाए गए हैं ताकि ऑटो में बैठने वाले सवारी को नए लुक और हरियाली के साथ-साथ ठंडी हवा भी मिल सके.

फरीदाबाद में चलता फिरता ऑटो वाला गार्डन, सफर करने वाले लोगों को भाया ड्राइवर का आइडिया

ऑटो ड्राइवर अनुज ने बताया कि हरियाणा सरकार फरीदाबाद को ही नहीं पूरे प्रदेश को पॉल्यूशन फ्री करना चाहती (Pollution free haryana) है. सरकार जगह-जगह पेड़ पौधे लगा रही है. लोगों को समझा रही है शहर को पॉल्यूशन फ्री करने का काम केवल सरकार का नहीं है लोगों को भी इसमें सहयोग देना चाहिए. इसी सोच के साथ उन्होंने अपने ऑटो से इसकी शुरुआत की है. उन्होंने बताया की सवारी का किराया आम ऑटो के बराबर ही लिया जाता है.

फरीदाबाद में चलता फिरता ऑटो वाला गार्डन, सफर करने वाले लोगों को भाया ड्राइवर का आइडिया

अनुज ने बताया कि यदि किसी सवारी का सामान गलती से उनकी ऑटो में छूट जाए तो सवारी को टेंशन नहीं होती क्योंकि उनका ऑटो फरीदाबाद में एकमात्र ऐसा ऑटो है जो अलग लुक देता है. इसलिए उनकी ऑटो को पहचानने में कोई देर नहीं होती. ऑटो में सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि उनको ऑटो में सफर करके बेहद अच्छा लगता है. उनको लगता है कि वह ऑटो में नहीं बल्कि घर के गार्डन में बैठे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details