नई दिल्ली: दिल्ली में तालीबान पूर्व शासन के समर्थक अफगान दूतावास ने राष्ट्रीय राजधानी में अपना परिचालन बंद करने की रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया दी है. दूतावास की ओर से कहा गया है कि वह इस संबंध में प्रसारित खबरों की सत्यता की जांच कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले मीडिया में इस तरह की रिपोर्टें आयी थी कि नई दिल्ली स्थित अफगान दूतावास 30 सितंबर को अपना परिचालन बंद कर देगा. गुरुवार को दूतावास के अधिकारियों ने कहा कि इस खबर की प्रामाणिकता और इसकी सामग्री की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगान दूतावास के भीतर मिशन की ओर से बुधवार को विदेश मंत्रालय (एमईए) को 30 सितंबर तक दूतावास बंद करने के लिए एक पत्र भेजा गया था. हालांकि, विदेश मंत्रालय ने पत्र मिलने की पुष्टि नहीं की है. साथ ही इससे मामले में अब तक कोई टिप्पणी भी नहीं की है. सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि नई दिल्ली में अफगान दूतावास ने कथित तौर पर इस मुद्दे पर एक पत्र जारी किया है. पत्र की प्रामाणिकता और इसकी सामग्री की जांच की जा रही है.
सूत्रों ने कहा कि इस घटना के विकास क्रम के पीछे कई महीनों से राजदूत के भारत से बाहर रहने, कथित तौर पर शरण प्राप्त करने के बाद राजनयिकों के लगातार तीसरे देशों में जाने और दूतावास कर्मियों के बीच अंदरूनी कलह हो सकती है.