दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री पीटर डटन के साथ विभिन्न मुद्दों पर सार्थक एवं व्यापक वार्ता हुई : रक्षा मंत्री - टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिस पायने और रक्षा मंत्री पीटर डटन 'टू प्लस टू' मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए भारत पहुंचे. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री से वार्ता की.

two plus two
two plus two

By

Published : Sep 10, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 5:55 PM IST

नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिस पायने और रक्षा मंत्री पीटर डटन शीर्ष राजनयिकों के साथ द्विपक्षीय टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचे.. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री पीटर डटन को विज्ञान भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पीटर डटन ने दिल्ली में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की.

ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, कोरोना काल के कठिन समय के बावजूद, ऑस्ट्रेलियाई मंत्री की भारत यात्रा हमारी मजबूत मित्रता का प्रमाण है. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने शांतिपूर्ण, सहकारी और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हिस्सेदारी साझा की है. भारत पूरे क्षेत्र की सुरक्षा और विकास के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ एक मजबूत साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान

उन्होंने कहा, भारत-ऑस्ट्रेलिया की चर्चा आज हमारे द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और सेवाओं में सैन्य जुड़ावों के विस्तार, रक्षा सूचनाओं के आदान-प्रदान को बढ़ाने और उभरती रक्षा प्रौद्योगिकियों में सहयोग पर केंद्रित है.

ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री पीटर डटन ने कहा, ऑस्ट्रेलिया की इंडो-पैसिफिक रणनीति के लिए भारत का नेतृत्व जरूरी है. हम दुनिया के महत्वपूर्ण महासागरों में से एक को साझा करते हैं. हम दोनों एक स्थिर, सुरक्षित और रणनीतिक पड़ोस चाहते हैं.

पढ़ें :-भारत और अमेरिका 'टू प्लस टू' वार्ता नवंबर में होगी : विदेश सचिव

भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई राजनयिकों के बीच बैठक दक्षिण चीन सागर में बढ़ती चीनी आक्रामकता के मद्देनजर हो रही है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जिसमें रक्षा और विदेश मंत्रालय के अधिकारी शामिल होंगे.विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'टू प्लस टू' मंत्रिस्तरीय वार्ता 04 जून 2020 को भारत-ऑस्ट्रेलिया नेताओं के आभासी शिखर सम्मेलन के दौरान भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी में बढ़ाने के तहत आयोजित की जा रही है. वार्ता के एजेंडे में आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों की एक श्रृंखला शामिल होगी.

ऑस्ट्रेलियाई नेता शनिवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. भारत का दौरा करने के बाद, ऑस्ट्रेलियाई नेता दक्षिण कोरिया और यू.एस. में अपने समकक्षों से मुलाकात करेंगे.

Last Updated : Sep 10, 2021, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details