दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में नया वाणिज्यिक दूतावास खोलेगा ऑस्ट्रेलिया - ऑस्ट्रेलिया स्कॉट मॉरिसन बेंगलुरु

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भारते के आईटी शहर बेंगलुरु में नया वाणिज्यिक दूतावास खोलने की इच्छा जताई है.

scot morrrison
scot morrrison

By

Published : Nov 17, 2021, 4:06 PM IST

बेंगलुरु:ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बुधवार को कहा कि उनका देश बेंगलुरु में एक नया महा वाणिज्यिक दूतावास स्थापित करने का इच्छुक है. उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया भारत के नवाचार सृजनकर्ताओं, प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करने वालों और उद्यमियों के अलावा सरकार के साथ हर स्तर पर अपने संबंध को प्रगाढ़ करेगा.

उन्होंने कहा कि दोनों देशों को जो चीज बांधती है वह वास्तव में मजबूत और स्थायी है. ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा कि आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु में एक नया महा वाणिज्यिक दूतावास स्थापित करने की इच्छा है.

ये पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा में तोड़फोड़ की गई

बेंगलुरु दुनिया का सबसे तेजी से विकसित होता तकनीकी केंद्र है और हम इसका हिस्सा बनना चाहते हैं. भारत की यूनिकॉर्न कंपनियों में से एक तिहाई कंपनियां यहां स्थित हैं.

बेंगलुरु में आयोजित टेक सम्मेलन 2021 में अपने वीडियो संदेश में मॉरिसन ने कहा कि बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया का नया वाणिज्यिक दूतावास भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया के कूटनीतिक संबंधों को और आगे बढ़ाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details