दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने भारतवंशी पर रखा बड़ा इनाम, जानें पूरा मामला - क्वीन्सलैंड पुलिस

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने एक भारतवंशी पर हत्या का आरोप लगाया है. उसकी जानकारी देने वालों के लिए ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का इनाम रखा है. वहां की पुलिस भारत भी आ चुकी है, लेकिन उसे अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

indian suspects in australia
भारतीय संदिग्ध

By

Published : Nov 3, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 2:17 PM IST

मेलबर्न : क्वीन्सलैंड पुलिस ने चार साल पहले समुद्र तट पर एक ऑस्ट्रेलियाई महिला की कथित हत्या कर भारत भाग जाने वाले भारतीय चिकित्सा सहायक को पकड़ने में मदद के लिए 10 लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है. 7न्यूज डॉट कॉम की गुरुवार को प्रकाशित खबर के अनुसार टोया कॉर्डिंगली (24) अक्टूबर 2018 में केयर्न्स से 40 किलोमीटर दूर वांगेटी बीच पर अपने कुत्ते को घुमा रही थीं तभी उनकी हत्या कर दी गयी.

खबर के अनुसार इनिसफेल में कार्यरत नर्स राजविंदर सिंह (38) मामले में प्रमुख संदिग्ध है लेकिन वह कॉर्डिंगली की हत्या के दो दिन बाद देश से चला गया और अपनी पत्नी तथा तीन बच्चों को यहीं छोड़ गया. क्वीन्सलैंड पुलिस अब सिंह की तलाश में उसकी मदद करने वाले नागरिक को 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर देने की पेशकश कर रही है. एजेंसी की अधिकारी सोनिया स्मिथ ने कहा कि यह अनोखा इनाम होगा.

23 अक्टूबर, 2018 को केर्न्स हवाई अड्डे पर राजविंदर गया था. पुलिस ने उसकी कुछ तस्वीरें जारी की हैं. वह भारत की यात्रा करने से पहले सिडनी गया था. क्वींसलैंड पुलिस के तीन जासूस उसका पता लगाने के लिए भारत की यात्रा कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने भारतीय पुलिस से मदद मांगी है. उन्होंने कहा है कि अगर उसके बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वे व्हाट्सएप पर भी जानकारी दे सकते हैं.

(ANI)

Last Updated : Nov 3, 2022, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details