चंडीगढ़ डेस्क : चार जून को होने वाला खालिस्तान जनमत संग्रह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. कार्यक्रम सिडनी मेसोनिक सेंटर में होना था. स्थानीय भारतीय मूल के निवासियों ने कार्यक्रम के खिलाफ शिकायत की. जिसके बाद कार्यक्रम के लिए बुकिंग रद्द कर दी गई. गौरतलब है कि यह दूसरी बार है जब इस तरह के कार्यक्रम को रद्द किया गया है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हालिया दौरे के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के सामने खालिस्तानियों का मुद्दा उठाया था.
सिख फॉर जस्टिस की योजनाओं पर पानी फिर रहा है:सिडनी मेसोनिक सेंटर (एसएमसी) ने विवादास्पद संगठन सिख फॉर जस्टिस के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. सिडनी में प्रस्तावित संगठन जनमत संग्रह के लिए प्रस्तावित समय सारिणी को रद्द कर दिया गया है. बता दें, यह कार्यक्रम 4 जून को सिडनी मेसोनिक सेंटर में होने वाला था. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिख फॉर जस्टिस कार्यक्रम की जानकारी सामने आने के बाद से लगातार शिकायतें और धमकियां मिल रही हैं. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर कार्यक्रम की बुकिंग रद्द कर दी गई है.
धमकियों के बाद लिया फैसला : सिडनी मेसोनिक सेंटर के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम बुकिंग के समय इस खालिस्तान घटना की प्रकृति को समझ नहीं पाए. बहुत विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि सिडनी मेसोनिक सेंटर किसी भी ऐसे आयोजन का हिस्सा नहीं बनना चाहता जो संभावित रूप से समुदाय को नुकसान पहुंचा सके.