दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली यात्री उड़ानों पर 15 मई तक लगाई रोक - ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन

ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली सभी सीधी यात्री उड़ानों पर 15 मई तक रोक लगा दी है. भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों वृद्धि के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. उड़ानों की पर प्रतिबंध को घोषणा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि आईपीएल में भाग ले रहे खिलाड़ियों को स्वदेश लौटने का खुद इंतजाम करना होगा.

ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया

By

Published : Apr 27, 2021, 11:12 AM IST

Updated : Apr 27, 2021, 2:24 PM IST

कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया ने 15 मई तक भारत से आने वाली सभी सीधी यात्री उड़ानों पर रोक लगा दी है. भारत में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर यह फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि 15 मई से भारत से कोई डायरेक्ट पैसेंजर फ्लाइट ऑस्ट्रेलिया नहीं आएगी.

बता दें कि भारत में कोरोना के प्रतिदिन तीन लाख से अधिक नए मामले दर्ज हो रहे हैं और 2,000 से अधिक मौतें हो रही हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,23,144 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान कोरोना संक्रमण से 2,771 नई मौतें हुई हैं.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लौटने का खुद करना होगा इंतजाम
आईपीएल में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर प्रधानमंत्री मॉरिसन ने कहा कि आईपीएल में भाग ले रहे उनके देश के क्रिकेटरों को स्वदेश लौटने के लिए अपना इंतजाम खुद करना होगा.

मौरिशन ने 'द गार्जियन' अखबार से कहा, 'वे वहां निजी यात्रा पर गए हैं. यह किसी ऑस्ट्रेलियाई दौरे का हिस्सा नहीं है. वे अपने स्वयं के संसाधनों से वहां पहुंचे हैं, वे उन संसाधनों का भी उपयोग कर रहे हैं. मुझे यकीन है, वे अपनी व्यवस्था के अनुसार ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे.'

ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी एंड्रयू टाइ, केन रिचर्डसन और एडम जम्पा भारत में स्वास्थ्य संकट के बढ़ने के करण आईपीएल को छोड़ने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के 14 खिलाड़ी अभी आईपीएल में खेल रहे हैं. उनके अलावा कोच रिकी पोंटिंग और साइमन कैटिच, कमेंटेटर मैथ्यू हेडन, ब्रेट ली, माइकल स्लेटर और लीजा स्टालेकर भी यहां हैं.

मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज क्रिस लिन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से आईपीएल समाप्त होने के बाद खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने के लिये विशेष विमान की व्यवस्था करने का आग्रह किया है.

कोरोना के मामले 14.75 करोड़ के पार
दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14.75 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 31.1 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने मंगलवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 147,533,386 और 3,116,582 है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 32,123,535 मामलों और 572,666 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं, 17,313,163 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है.

कोरोना से हुई मौतों के मामले में 391,936 संख्या के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है.

Last Updated : Apr 27, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details