दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना की दूसरी लहर पर ऑस्ट्रेलिया और पाक ने दी प्रतिक्रिया - scott morison

ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत में कोरोना की दूसरी लहर पर ट्वीट कर इस कठिन समय में देश के साथ खड़े होने की बात कही है.

दूसरी लहर
दूसरी लहर

By

Published : Apr 24, 2021, 4:51 PM IST

नई दिल्ली :कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर देश में बढ़ता जा रहा है. कई लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं और कई लोग इससे अपनी जान गवां रहे हैं. वहीं देश में चिकित्सा में उपयोग में आने वाली ऑक्सीजन की भी कमी हो रही है, जिससे अब तक कई मरीजों की मौत हो चुकी है.

कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए भारत का मित्र देश ऑस्ट्रेलिया और पड़ोसी देश पाकिस्तान भारत के साथ खड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के साथ इस कठिन समय में ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि भारतीय राष्ट्र कितना मजबूत है. पीएम नरेंद्र मोदी और मैं इस वैश्विक चुनौती पर साझेदारी कर काम करते रहेंगे.

पढ़ें :-सुनामी है कोरोना की दूसरी लहर : दिल्ली हाईकोर्ट

वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, कोरोना की दूसरी लहर के समय में मैं भारत के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करना चाहता हूं. हमारी प्रार्थना है कि हमारे पड़ोसी देश और दुनिया में महामारी से पीड़ित लोग शीघ्र स्वस्थ हों. हमें मानवता के साथ मिलकर इस वैश्विक चुनौती से लड़ना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details