दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

औरंगाबाद में मदरसों का रुख कर रहे छात्र, शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट - School students are going to Madrasa

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के कुछ इलाकों में जिला परिषद स्कूलों के छात्र मदरसों में जा रहे हैं. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है. जानिए क्या है पूरा मामला.

AURANGABAD ZILLA PARISHAD SCHOOL
औरंगाबाद जिला परिषद स्कूल

By

Published : Sep 1, 2022, 5:41 PM IST

औरंगाबाद :महाराष्ट्र में शिक्षा विभाग के संज्ञान में आया है कि स्कूली छात्र कुछ क्षेत्रों में मदरसों में भाग ले रहे हैं. औरंगाबाद प्राथमिक शिक्षा अधिकारी जयश्री चव्हाण ने अब पंचायत समिति और सभी तालुकों के समूह शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में जानकारी देने का आदेश दिया है.

दरअसल जिला परिषद के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल न जाने वाले छात्रों का सर्वेक्षण शुरू किया गया है. कादराबाद गांव में जिला परिषद स्कूल का निरीक्षण करते समय शिक्षा विभाग के अधिकारियों को एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया. पता चला कि जो छात्र उस समय मौजूद नहीं थे, वे मदरसों में पढ़ने गए थे (School students are going to Madrasa). वहीं, जानकारी सामने आई है कि कुछ अन्य गांवों में भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं, इसलिए जिला परिषद ने जिले में ऐसे बच्चों की संख्या की समीक्षा शुरू कर दी है.

औरंगाबाद में 4602 जिला परिषद स्कूल : औरंगाबाद जिले में 4602 जिला परिषद स्कूल हैं. इसमें 443 उर्दू माध्यम के स्कूल हैं. कुल 9 लाख 41 हजार 459 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. छात्रों की कुल संख्या को ध्यान में रखते हुए, सर्वेक्षण से पता चला कि 1244 बच्चों ने स्कूल छोड़ा है. इसका मुख्य कारण कोरोना का प्रकोप, बाल विवाह, बाल श्रम और माता-पिता का प्रवास है.

पढ़ें- यूपी में मदरसों का सर्वे कराएगी योगी सरकार, ओवैसी बोले- मिनी एनआरसी की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details