दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मराठवाड़ा में बारिश-बाढ़ ने मचाई तबाही, शिवना नदी का तटबंध टूटा - four dams on Shivna river in Aurangabad maharastra burst

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में बारिश-बाढ़ ने तबाही मचाई है. सितंबर की शुरुआत से करीब 31 लोगों की मौत हो चुकी है. शिवना नदी (Shivna river) पर चार बांधों का तटबंध टूट गया. जिससे कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए. शिवना नदी में बाढ़ के पानी में एक कुआं बहने का वीडियो सामने आया है.

मराठवाड़ा में बारिश-बाढ़ ने मचाई तबाही
मराठवाड़ा में बारिश-बाढ़ ने मचाई तबाही

By

Published : Sep 9, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 4:51 PM IST

औरंगाबाद : महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में पिछले एक सप्ताह में भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है. बाढ़ जनित हादसों में करीब 31 लोगों की मौत हो चुकी है. शिवना नदी (Shivna river) के बढ़ते जल स्तर ने बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है. गंगापुर तालुका में शिवना नदी पर चार बांधों का तटबंध टूट गया, जिससे कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए. शिवना नदी में बाढ़ के पानी में एक कुआं बहने का वीडियो सामने आया है.

एक अधिकारी ने बताया कि 31 लोगों में से 12 की मौत मंगलवार को दर्ज की गई. मंडलीय आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, 'मराठवाड़ा इलाके में पिछले एक हफ्ते से भारी बारिश हो रही है. बारिश से संबंधित घटनाओं में 31 लोगों की मौत हुई. इनमें से 12 मौतें सात सितंबर को दर्ज की गई जबकि 19 लोगों की मौत एक सितंबर से छह सितंबर के बीच हुई.'

मराठवाड़ा में तटबंध टूटा

उन्होंने कहा कि मराठवाड़ा के 145 सर्कल के आठ जिलों में पिछले 24 घंटे में मंगलवार तक 65 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई. अधिकारी ने कहा कि 31 में से चार लोगों की मौत औरंगाबाद में हुई.

पढ़ें- महाराष्ट्र और तेलंगाना में भारी बारिश, फसलों को नुकसान, जन-जीवन अस्त-व्यस्त

इसके अलावा हिंगोली और जालना में भी चार-चार लोगों की मौत हुई. परभणी और उस्मानाबाद में दो-दो, नांदेड़ में सात, बीड में पांच और लातूर में तीन लोगों की मौत हुई.

अधिकारी ने कहा कि भारी बारिश के कारण एक सितंबर से लेकर अब तक, जालना जिले में 598 पोल्ट्री पक्षियों समेत 687 पालतू पशुओं की मौत हो चुकी है. इसके अलावा क्षेत्र के 64 घरों को भारी नुकसान हुआ है.

Last Updated : Sep 9, 2021, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details