दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विवादित भाषण को लेकर राज ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज

महाराष्ट्र के पुलिस प्रमुख ने कहा कि कथित विवादित भाषण को लेकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद में एक रैली में राज ठाकरे ने कहा था कि वह मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए तीन मई की समयसीमा पर अडिग हैं.

Aurangabad Police Commissioner will take action against Raj Thackeray for controversial speech DGP
विवादित भाषण को लेकर राज ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई करेंगे औरंगाबाद के पुलिस आयुक्त: डीजीपी

By

Published : May 3, 2022, 2:23 PM IST

Updated : May 3, 2022, 4:01 PM IST

मुंबई: औरंगाबाद में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे और एक सार्वजनिक रैली के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जहां ठाकरे ने 1 मई को भाषण दिया था. पुलिस ने उनकी जनसभा का वीडियो देखकर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, इससे पहले महाराष्ट्र के पुलिस प्रमुख रजनीश सेठ ने कहा था कि औरंगाबाद के पुलिस आयुक्त कथित विवादित भाषण को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे. सेठ ने पत्रकारों से कहा, 'औरंगाबाद के पुलिस आयुक्त भाषण की जांच कर रहे हैं. वह आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे.'

राज ठाकरे ने दो दिन पहले औरंगाबाद में एक रैली में चार मई से मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को बंद करने का आह्वान किया था. सेठ ने मंगलवार को राज्य के गृह मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल से मुलाकात की और दोनों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में सर्जरी से पहले RT-PCR टेस्ट हुआ अनिवार्य

गौरतलब है कि राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद में एक रैली में राज ठाकरे ने कहा था कि वह मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए तीन मई की समय सीमा पर अडिग हैं और अगर ऐसा नहीं किया गया तो सभी हिंदुओं को इन धार्मिक स्थलों के बाहर हनुमान चालीसा बजानी चाहिए. सेठ ने कहा, 'महाराष्ट्र पुलिस कानून-व्यवस्था से जुड़ी किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है. राज्य में एसआरपीएफ (राज्य रिजर्व पुलिस बल) और होमगार्ड तैनात किए गए हैं.'
उन्होंने कहा, 'मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 3, 2022, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details